आगरा: शनिवार की सुबह नगर निगम की घर-घर से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के ब्रेक फेल होने से एमजी रोड स्थित हरिपर्वत चौराहे के पास एक बाइक सवार चोटिल हो गया। हादसे में बाइक सवार की कमर में हल्की चोट आई। चौराहे पर मौजूद यातायात पुलिस ने तुरंत गाड़ी को रोककर काबू में कर लिया।
खबरों के मुताबिक, निगम की कूड़ा गाड़ी सूरसदन की ओर जा रही थी। वाहन चालक ने बताया कि हरिपर्वत चौराहे की रेड लाइट पर उसने ब्रेक लगाया, लेकिन गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और वह खड़ी बाइक से जा टकराई। टक्कर लगने से बाइक चालक भूपेंद्र चाहर चोटिल हो गए।
भूपेंद्र ग्वालियर रोड के रहने वाले हैं और एमडीके प्लस कंपनी में काम करते हैं। वह सुबह कार्यालय जाने के लिए अपनी बाइक से चौराहे पर खड़े थे तभी नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। भूपेंद्र को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बताया गया है कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ।
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026