अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि उन्हें अब वेब सीरीज करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि वह झुंड की मानसिकता में विश्वास नहीं रखते हैं।
दरअसल, आज कल ओटीटी और वेब सीरीज का चलन है। बड़े-बड़े स्टार्स ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं और इस नए अवसर का फायदा उठा रहे हैं। इस पर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल में ही कहा कि उन्हें अब वेब सीरीज करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह अपनी आने वाली फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं। नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्मों की सूची में ‘नो लैंड्स मैन’ (No Land’s Man), ‘अदभुत’, ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘जोगिरा सारा रा रा’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। एक्टर की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में फिलहाल कोई भी वेब सीरीज नहीं है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘आजकल बहुत सारी वेब सीरीज बनाई जा रही है क्योंकि पीआर और मार्केंटिंग मशीनरी के कारण इन्हें बढ़ावा मिल रहा है। हर वेब सीरीज की तारीफ हो रही है। इससे बहुत ज्यादा कंफ्यूजन हो जाता है कि वास्तव में कौन सी सीरीज बढ़िया है और कौन सी नहीं।’
ढेर सारे अवॉर्ड्स जीत चुके नवाजुद्दीन का मानना है कि ‘डिजिटल स्पेस में क्वांटिटी ने क्वालिटी को पछाड़ दिया है। पहले के मुकाबले अब इसमें कुछ नयापन नहीं बचा है। आजकल बहुत सारे स्टार्स इस प्लेटफॉर्म पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो झुंड की मानसिकता में विश्वास रखूं। मेरा जमीर ये गंवारा नहीं करता।’
नवाजुद्दीन के पास बेशक वेब सीरीज न करने की वाजिब वजह हो लेकिन वह ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों में लगातार काम करते रहेंगे। इसे लेकर उन्होंने ये कहा कि ‘वह वेब फिल्म्स करते रहेंगे। क्योंकि ये एक अभिनेता को वैश्विक मंच देता है।’
अलग-अलग तरह की फिल्में करने को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि ‘मैं ऐसा इसीलिए करता हूं ताकि मैं बोर न हो जाऊं। विभिन्न तरह की फिल्में करना मुझे पसंद है। इस साल मैं लव स्टोरीज की फिल्में करना चाहता हूं।’
बता दें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी सुपरहिट वेब सीरीज में काम किया है। उन्होंने एनएसडी से पढ़ाई करने के बाद 15 साल तक स्ट्रगल किया। छोटे-मोटे कई साल रोल्स करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नवाजुद्दीन को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से फेम मिला।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025