आगरा। एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को लेकर बीते तीन वर्षों में बड़े पैमाने पर कार्य हुए हैं। विद्युत विभाग ने लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कार्य पूरे किए हैं। अभी और भी काम होने हैं। इन कार्यों के पूरा होने के बाद क्षेत्र में बिजली संबंधी समस्याएं पूरी तरह दूर हो जाएंगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने रविवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के गांव-गांव तक मजबूत विद्युत आपूर्ति पहुंचाने का काम किया जा रहा है। एत्मादपुर विधानसभा इसका सटीक उदाहरण है, जहां तीन साल में रिकॉर्ड कार्य हुए हैं।
विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि एत्मादपुर विधानसभा में बिजली उपभोक्ताओं की हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता है। ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर और नई लाइनें लगाने का काम लगातार जारी है। आने वाले वर्षों में यहां बिजली व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ हो जाएगी।
दोनों जनप्रतिनिधियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष में 11,000 व 33,000 केवी की विद्युत लाइनों के कैपेसिटर (कैप्स) को कम किया जाएगा, जिससे बिजली की आपूर्ति और अधिक सुदृढ़ एवं स्थिर होगी। इससे वोल्टेज की समस्या और ट्रिपिंग की घटनाओं में कमी आएगी। आने वाले समय में और भी परियोजनाएं शुरू होनी हैं, जिससे ताकि गांव-गांव तक बेहतर विद्युत सुविधा पहुच सकेगी।
केंद्रीय मंत्री और विधायक ने बताया कि एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में जर्जर तारों की जगह नई लाइन बिछाई गई है। इससे न केवल बिजली बाधाओं में कमी आई है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी घटी है। जरूरत के हिसाब से दर्जनों नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं, जिससे वोल्टेज की समस्या पर भी नियंत्रण होगा।
विधायक धर्मपाल ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा किए गए कार्यों से क्षेत्र की जनता को बड़े पैमाने पर बिजली बाधा से राहत मिली है। उपभोक्ताओं को अब लंबे समय तक बिजली कटौती की समस्या से जूझना नहीं पड़ रहा है।
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026