देवरिया (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ किन्नर रेलवे पुलिस बल (RPF) के एक इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए नज़र आ रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर हुई इस घटना ने यात्रियों के बीच हड़कंप मचा दिया।
जबरन वसूली से रोकने पर भड़के किन्नर
जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर देर रात कुछ किन्नर यात्रियों से कथित रूप से जबरन वसूली कर रहे थे। उसी समय मौके पर पहुंचे RPF इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने उन्हें रोकने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और किन्नरों ने मिलकर इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया।
https://www.instagram.com/reel/DOFplGPkkHr/?igsh=MW93d21sY2gxMWZhdg==
देखते ही देखते मामला कहासुनी से मारपीट में बदल गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे किन्नर लाठी-डंडों से लैस होकर इंस्पेक्टर को प्लेटफॉर्म पर दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्री सहम गए और इधर-उधर भागने लगे।
यात्रियों ने बताई पूरी घटना
यात्री ने बताया कि किन्नर कई यात्रियों से जबरन पैसे मांग रहे थे। जब RPF अधिकारी ने हस्तक्षेप किया तो किन्नर उन पर टूट पड़े। उन्होंने कहा, “यह बहुत डरावना दृश्य था। पहले बहस हुई और फिर एकाएक किन्नर हमला करने लगे।”
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
RPF के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पवार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “किन्नर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे थे। जब इंस्पेक्टर ने दो किन्नरों को पकड़ने की कोशिश की, तो अन्य किन्नर वहां पहुंचकर हमला करने लगे और बदसलूकी की।”
वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में संबंधित किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शेष की तलाश के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
रेलवे स्टेशन जैसी संवेदनशील जगह पर इस प्रकार की घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अब RPF और GRP की कार्यशैली की भी जांच की जा रही है।
साभार सहित
- Agra News: अर्हम शक्ति ध्यान योग शिविर सम्पन्न, साधना और सकारात्मक ऊर्जा से साधकों ने पाया मानसिक संतुलन - December 31, 2025
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025