ओयो ने तीन होटल पार्टनर्स के खिलाफ दर्ज़ की पुलिस में शिकायत, जांच शुरू

BUSINESS

सोमनाथ, अगस्त 2025: ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी ओयो ने तीन होटल पार्टनर्स, बराड़ मालदेभाई हमीरभाई, पुरोहित रमेशभाई निखिलचंद्र और नागेरा रामभाई खीमाभाई के खिलाफ पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। इन पर आरोप है कि उन्होंने सोमनाथ में स्थित होटल द ग्रैंड सोमनाथ पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा किया है। यह होटल ओयो के “कंपनी-सर्विस्ड (सेल्फ-ऑपरेटेड बिज़नेस)” मॉडल के तहत चलाया जाता है।

सोमनाथ पुलिस में दर्ज कराई गई इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने अनुबंध के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से होटल की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। इससे ओयो के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन हुआ है और कंपनी को कामकाज व प्रतिष्ठा दोनों में नुकसान उठाना पड़ा है।

जनवरी 2025 में ओयो ने आरोपियों के साथ एक कानूनी रूप से बाध्यकारी समझौता किया था। इसके तहत कंपनी को होटल की मैनेजमेंट और संचालन के विशेष अधिकार दिए गए थे। यह होटल ओयो के कंपनी-सर्विस्ड बाय ओयो (सेल्फ-ऑपरेटेड बिज़नेस) मॉडल के तहत चलाया जाना था। समझौते में 5 साल की तय लॉक-इन अवधि रखी गई थी, जिसमें होटल के प्रबंधन और संचालन की जिम्मेदारी ओयो की थी।

लेकिन जुलाई 2025 में, आरोपियों ने ज़बरदस्ती होटल में घुसकर ओयो द्वारा नियुक्त ऑपरेटर मोहित हरेषकुमार वंजानी और होटल के स्टाफ को बाहर निकाल दिया, और बिना अनुमति के होटल पर कब्जा कर लिया। यह कृत्य साफ तौर पर आपराधिक अतिक्रमण और अनुबंध का उल्लंघन है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपियों में से एक, पुरोहित निखिलभाई रमेशचंद्र, का सोमनाथ में अन्य ओयो होटलों जैसे होटल अवकार और होटल श्रीनाथजी में भी इसी तरह के गैरकानूनी हस्तक्षेप का इतिहास रहा है। हालांकि उसे ऐसे कामों से दूर रहने और ईमानदारी व कानूनी तरीके से कारोबार करने का मौका दिया गया था, लेकिन उसने वही गलतियां दोबारा दोहराईं, जिससे उसके अवैध कामों की साफ प्रवृत्ति स्पष्ट होती है।

कंपनी ने अधिकारियों से अपील की है कि वे मेहमानों, कर्मचारियों और उसके असली बिज़नेस पार्टनर्स के हितों की रक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई करें। शिकायत में ओयो ने कहा है कि उसके पास इस मामले के दस्तावेज संबंधी सबूत हैं और वह जांच में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेगा।
फिलहाल सोमनाथ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh