Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.
आगरा। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि दिल्ली की सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में रखा जाए, ताकि नागरिक सुरक्षित रह सकें। यह आदेश न केवल दिल्ली, बल्कि देशभर के आवासीय इलाकों में रहने वालों के लिए उम्मीद की किरण है, जहां आवारा कुत्तों का आतंक आम बात बन चुका है।
जयपुर हाउस में दहशत का माहौल
जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और सुप्रसिद्ध आयकर अधिवक्ता अनिल वर्मा एडवोकेट ने बताया कि कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर है कि कई लोग इनके काटने का शिकार हो चुके हैं। डिलीवरी कर्मियों, राहगीरों और यहां तक कि बच्चों को भी ये कुत्ते भौंककर डराते हैं और मौका मिलने पर काट भी लेते हैं।
रेबीज का खतरा — कोई इलाज नहीं
श्री वर्मा ने बताया कि विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि कुत्ते के काटने से रेबीज नामक घातक बीमारी हो सकती है, जिसका एक बार लक्षण आने पर कोई इलाज नहीं है। यही कारण है कि आवारा कुत्तों की समस्या को अनदेखा करना सीधा जीवन को खतरे में डालना है।

अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की अपील
श्री वर्मा ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और स्मार्ट सिटी परियोजना के अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह से आग्रह किया कि जयपुर हाउस कॉलोनी में भी इन आवारा कुत्तों को तत्काल पकड़कर शेल्टर हॉल में भेजा जाए, ताकि नागरिक चैन की सांस ले सकें।
संपादकीय
जयपुर हाउस कॉलोनी में आवारा कुत्तों की समस्या वर्षों से जमी हुई है, परंतु इसे हल करने के ठोस प्रयास बहुत कम हुए हैं। ऐसे में अनिल वर्मा एडवोकेट का यह साहसिक कदम सराहनीय है, जिन्होंने न केवल अपनी कॉलोनी की सुरक्षा के लिए आवाज उठाई, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को स्थानीय स्तर पर लागू कराने की पहल भी की। उनका यह प्रयास केवल जयपुर हाउस ही नहीं, बल्कि आगरा के अन्य इलाकों के लिए भी एक प्रेरणा है कि नागरिक संगठित होकर अपनी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं।
- ’बबुआ’ बनाम ‘बाबा’: यूपी की सियासत में ‘नींद और होश’ पर छिड़ा वाकयुद्ध, अखिलेश का पलटवार- “जागकर भी मदहोश हैं कुछ लोग” - January 26, 2026
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई; कांशीराम के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग को दोहराया - January 26, 2026
- Agra News: ताज प्रेस क्लब में गूंजा ‘जन गण मन’, अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने फहराया तिरंगा, पत्रकारों ने लिया राष्ट्र सेवा का संकल्प - January 26, 2026