पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में जहानाबाद के निसरा गांव में एक परिवार के चार बच्चों की कोल्ड ड्रिंक पीने से हालत खराब हो गई। चारों बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया रात एक, जहां एक बच्चे की मौत हो गई। बाकी तीन बच्चों का इलाज चल रहा है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के निसरा गांव निवासी गुड्डू और जुम्मा के चार बच्चे गुरूवार रात गांव के ही दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीद कर लाए थे। कोल्ड ड्रिंक पीते ही चारों बच्चों के पेट में दर्द शुरू हो गया और उल्टी होने लगी। आनन-फानन में परिजनों ने चारों बच्चों आठ वर्षीय जोया, नौ वर्षीय हसन, पांच वर्षीय अलशिफ और एक चार वर्षीय अन्य बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान जोया की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य बच्चों का उपचार जारी है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप लगाने से इनकार कर दिया ना ही कोई तहरीर दी गई। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
साभार सहित
- Agra News: 26 नवंबर से होगा द्वितीय ‘सुरेश विभव मेमोरियल मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग’, 12 स्कूलों की टीमें लेंगी भाग - October 28, 2025
- योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के DM और मंडलायुक्त बदले गए - October 28, 2025
- जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम बिहार-बंगाल दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में दर्ज, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस - October 28, 2025