Agra News: दो दिवसीय समागम सत्कार योग्य साध संगत द्वारा 19 व 20 जुलाई को

PRESS RELEASE





आगरा: सिख धर्म की आठवीं पातशाही (बाला प्रीतम) श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी का पावन प्रकाश गुरुपर्व
गुरु रूप साध संगत एवं गुरद्वारा प्रबंधक कमेटीयों
द्वारा बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।

समागम के पहले कीर्तन दीवान गुरद्वारा साहिब दशमपिता शाहगंज आगरा 19,7,2027, को शाम 7 बजे से रात्रि 10 वह दूसरे कीर्तन दीवान गुरद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर विभव नगर 20,7,2025सुबह 7बजे से 10 बजे तक जिसमे पंथ के महान कीर्तनकार दिल्ली से भाई जसपाल सिंह, हजूरी रागी, अजीत सिंह, भाई हरजिंदर सिंह, संगतो के दर्शन कर गुरु की अनमोल कीर्तन कथा द्वारा संगत को निहाल करेंगे

गुरु रूप संगत से बेनती :आप सभी श्रद्धालु संगत से निवेदन है कि पावन अवसर पर उपस्थित होकर गुरुवाणी शब्द कीर्तन की रौशनी में परिवार सहित सरोबार हों.

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी




Dr. Bhanu Pratap Singh