एमएसएमई कॉन्क्लेव 2025 : पूरन डावर ने कहा, सरकार और उद्योग जगत के बीच बनेगा प्रगति का सेतु

BUSINESS

13 जुलाई को आगरा में होगा नवाचार, निवेश और नीति का महामंथन

Live Story Time 

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.

आगरा, उत्तर प्रदेश। फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चेंबर (AFMEC) तथा कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस के संयुक्त सहयोग से आयोजित एमएसएमई कॉन्क्लेव 2025 की औपचारिक उद्घोषणा शुक्रवार को आईटीसी मुगल होटल में भव्यता के साथ संपन्न हुई।

पूरन डावर का संबोधन : MSME विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम

इस अवसर पर फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन पूरन डावर ने कहा—
“एमएसएमई कॉन्क्लेव 13 जुलाई को होटल जेपी पैलेस एंड कन्वेंशन सेंटर, आगरा में आयोजित होगा, जो सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की नई चेतना और दिशा का केंद्र बनेगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि कॉन्क्लेव का फोकस नवाचार, सतत विकास, वैश्विक प्रतिस्पर्धा, निर्यात विस्तार, वित्तीय समावेशन, ब्रांडिंग और तकनीकी उन्नयन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर रहेगा।

वरिष्ठ अधिकारियों और नीति-निर्माताओं की विशेष सहभागिता

कॉन्क्लेव में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख नीति-निर्माता भाग लेंगे:

  • निधि केसरवानी, संयुक्त सचिव (DPIIT)
  • राकेश कुमार सिंह, सीईओ (YEIDA)
  • मयूर माहेश्वरी, सीईओ (UPSIDA)
  • मुख्य अतिथि: प्रो. एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय राज्य मंत्री
जानकारी देते पूरन डावर

वित्तीय संस्थानों की भागीदारी : योजनाओं की व्यापक जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक पुनीत शर्मा और संदीप गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य MSME सेक्टर से जुड़े उद्यमियों को योजनाओं के प्रति जागरूक करना है।

SIDBI, आगरा के AGM जितेन्द्र जैन,
MSME-DFO के AD नेपाल सिंह,
NSIC के ब्रांच मैनेजर पुष्पेन्द्र सूर्यवंशी ने तकनीकी सहयोग, वित्तीय सहायता और नई योजनाओं की जानकारी साझा की।

उद्योग प्रतिनिधियों की आवाज : संवाद से बनेगा नया भारत

AFMEC महासचिव राजीव वासन ने कहा—
“यह मंच सरकार और उद्योग जगत के बीच संवाद की सेतु बनकर विकास के नए द्वार खोलेगा।”

राजेश गर्ग (प्रकाश डीज़ल्स) ने ऐसे आयोजनों को “सरकार और उद्योग जगत के बीच परस्पर विश्वास और समन्वय का संवाहक” बताया।

CIFI अध्यक्ष लवली का कथन : निर्यात और प्रतिस्पर्धा का नव आयाम

ओपींदर सिंह लवली, अध्यक्ष, कनफेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्रीज (CIFI) उत्तर प्रदेश, ने कहा—
“कॉन्क्लेव में निर्यात, तकनीकी प्रतिस्पर्धा, स्किल डेवेलपमेंट, ब्रांडिंग और वैश्विक परिदृश्य में MSMEs की भूमिका पर गहन विमर्श होगा।”

शिक्षा जगत का समर्थन : MSME को बताया देश की रीढ़

APSA अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा—
“एमएसएमई क्षेत्र देश की आर्थिक रीढ़ है। कौशल विकास इसमें नई ऊर्जा संचारित करेगा।”

संगठनों की भागीदारी : MSME आंदोलन में सहभागिता

दीपक मनचंदा (IFCOMA), ललित अरोरा, अनिरुद्ध तिवारी, प्रदीप वासन, अजय शर्मा (CCLA), बृजेश शर्मा और अविनाश वर्मा की सक्रिय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. तरुण शर्मा ने किया।

विमोचन : आमंत्रण पत्र का भव्य अनावरण

कार्यक्रम के अंत में एमएसएमई कॉन्क्लेव 2025 के औपचारिक आमंत्रण पत्र का विमोचन भी भव्यता के साथ किया गया, जिससे आयोजन की तैयारियों को नई गति मिली।

पोस्टर रिलीज करते अतिथि।

✍️ संपादकीय

एमएसएमई कॉन्क्लेव 2025 : आत्मनिर्भर भारत की एक और मज़बूत ईंट

आगरा में आयोजित होने वाला यह ऐतिहासिक एमएसएमई कॉन्क्लेव न केवल स्थानीय उद्योगों को सशक्त करेगा, बल्कि यह राष्ट्रीय औद्योगिक रणनीति का भी महत्वपूर्ण अध्याय बनेगा। पूरन डावर जैसे अनुभवी उद्योगपतियों की अगुवाई में यह आयोजन नीति-निर्माताओं और उद्यमियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का अभूतपूर्व प्रयास है।

इस मंच पर उठाए जाने वाले विषय जैसे नवाचार, ब्रांडिंग, स्किल डेवेलपमेंट और निर्यात आज भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे सकते हैं। युवाओं, स्टार्टअप्स और छोटे उद्योगों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आगरा इस आयोजन के माध्यम से देश को एक नई औद्योगिक चेतना देने जा रहा है।

यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है – MSMEs के सम्मान, समृद्धि और सामर्थ्य का।