आर्य समाज आगरा ने सर्वसमाज के मेधावियों को एक सूत्र में पिरोया, 250 विद्यार्थियों का भव्य सम्मान

Education/job

Live Story Time 

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आर्य वीर दल एवं आर्य वीरांगना दल, आगरा द्वारा जयपुर हाउस स्थित आर्य समाज मंदिर में सर्वसमाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान हेतु भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आगरा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के उन 250 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं (CBSE, ICSE और यूपी बोर्ड) में 78 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि डॉ. देवी सिंह नरवार (वरिष्ठ शिक्षाविद) ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा,
आर्य समाज द्वारा विभिन्न संप्रदायों के मेधावियों को एक मंच पर सम्मानित करना न केवल अनुकरणीय है, बल्कि सामाजिक समरसता की दिशा में एक ठोस पहल भी है। यदि हर संगठन केवल अपने ही समुदाय तक सीमित रहेगा, तो वंचित वर्गों को अवसर कौन देगा? यह आयोजन अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।”

संचालक वीरेंद्र कनवर ने जानकारी दी कि इस समारोह में विद्यार्थियों के चयन का आधार केवल अंक प्रतिशत था, न कि उनकी जाति या धर्म। यह आयोजन आर्य समाज के सर्वसमावेशी दृष्टिकोण का प्रतीक है, जो ज्ञान और मूल्यनिष्ठा को सर्वोपरि मानता है।

सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं वैदिक साहित्य उपहारस्वरूप प्रदान किए गए। सम्मानित करने वालों में सीए मनोज खुराना, आर्यरत्न उमेश कुलश्रेष्ठ एवं डॉ. देवी सिंह नरवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से अनुज आर्य (मंत्री), राकेश तिवारी (कोषाध्यक्ष), प्रेमा कनवर (संचालिका), अश्वनी आर्य, सुधीर अग्रवाल, सुमन कुलश्रेष्ठ, अभय यादव (शिक्षक एवं उपमंत्री, आर्य वीर दल आगरा), प्रदीप डेमला, अन्नपूर्णा शर्मा, वेद सिंधु, विवेक त्रिगुनायक, अर्जुन देव महाजन, अश्वनी डेमला सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh