लखनऊ। इटावा में कथावाचक और उसके साथियों से अभद्रता करने का मामला अब राजनीति रूप ले लिया है। दबंगों ने कथावाचक के साथ अभद्रता करते हुए उसके बाल काट दिए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अब इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, अगर आगामी 3 दिनों में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो हम ‘पीडीए के मान-सम्मान की रक्षा’ के एक बड़े आंदोलन का आह्वान कर देंगे।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, इटावा के बकेवर इलाके के दान्दरपुर गांव में भागवत कथा के दौरान कथावाचक और उनके सहायकों की जाति पूछने पर पीडीए की एक जाति बताने पर, कुछ वर्चस्ववादी और प्रभुत्ववादी लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके बाल कटवाए, नाक रगड़वाई और इलाके की शुद्धि कराई।
हमारा संविधान जातिगत भेदभाव की अनुमति नहीं देता है, ये व्यक्ति की गरिमा और प्रतिष्ठा से जीवन जीने के मौलिक अधिकार के विरुध्द किया गया अपराध है। सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी हो और यथोचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज़ किया जाए। अगर आगामी 3 दिनों में कड़ी कार्रवाई नही हुई तो हम ‘पीडीए के मान-सम्मान की रक्षा’ के एक बड़े आंदोलन का आह्वान कर देंगे। पीडीए के मान से बढ़कर कुछ नहीं।
-साभार सहित
- साध्वी बनने का नया ट्रेंड: त्याग की ओट में सुख का ब्रांड? - July 19, 2025
- फिल्म सैयारा: नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान - July 19, 2025
- अख़बारों में साहित्य की हत्या और शब्दकर्मियों की बेइज़्ज़ती - July 19, 2025