मुंबई (अनिल बेदाग) : बेलराइज इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया, क्योंकि इसके राजस्व में साल-दर-साल 49% की तेज़ वृद्धि देखी गई। समानांतर रूप से, कंपनी का मुनाफ़ा 6 गुना से ज़्यादा बढ़ गया।
बेलराइज इंडस्ट्रीज का परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 2274 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 1526 करोड़ रुपये था, यह बीएसई से प्राप्त इसके समेकित वित्तीय विवरणों से पता चलता है। कर के बाद मुनाफ़ा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 575% बढ़कर 110 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 16 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2025) के लिए, बेलराइज इंडस्ट्रीज का परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2024 में 7484 करोड़ रुपये से 11% बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 8291 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2025 में लाभ 13% बढ़कर 355 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 314 करोड़ रुपये था।
-up18news
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026