आगरा में दो दिवसीय बिजनेस समिट की शुरुआत एमएसएमई, ओडीओपी उद्योग संवाद और राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के संयुक्त तत्वावधान में होटल ताज कन्वेंशन सेंटर में हुई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सहित आठ राज्यों से 250 से अधिक व्यापारियों और उद्यमियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार ने ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) योजना के प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस योजना से न केवल रोजगार के अवसर बढ़े हैं, बल्कि निर्यात में भी तीन गुना तक वृद्धि दर्ज की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि बीते दो महीनों में ओडीओपी योजना में 15 नए उत्पाद शामिल हुए हैं, जिनमें से तीन आगरा मंडल से हैं। आयोजन में आगरा के लैदर, स्टोन मार्बल और पेठा उद्योग के साथ चांदी की पायल को भी ओडीओपी योजना में शामिल करने की मांग जोर-शोर से उठाई गई।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि ओडीओपी सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अभियान है।
कार्यक्रम में यह भी खुलासा हुआ कि एमएसएमई के कॉमन फैसिलिटी सेंटर में पेठे की शेल्फ लाइफ को 6 महीने तक बढ़ाने के लिए तकनीकी रिसर्च चल रही है। अभी पेठा अधिकतम 15 दिनों तक ही टिकता है, लेकिन शोध सफल होने पर यह देश और विदेश में दूरदराज क्षेत्रों तक भेजा जा सकेगा।
उपायुक्त अनुज कुमार ने बताया कि सम्भल में जानवरों की हड्डियों और सींगों से बनने वाले बटन पहले फिनिशिंग के लिए चीन भेजे जाते थे, लेकिन अब भारत में ही चीन से बेहतर फिनिशिंग प्लांट तैयार कर दिया गया है, जिससे लागत कम होगी और लाभ बढ़ेगा।
संगठन के उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि पेठा गरीबों की मिठाई है, इस पर जीएसटी नहीं लगना चाहिए। सरकार को आगरा में रिसर्च, डेवलपमेंट और पैकेजिंग की विश्वस्तरीय प्रयोगशाला स्थापित करनी चाहिए, ताकि पेठा उद्योग को नया विस्तार और पहचान मिले।
दूसरे दिन यानी 15 जून को बिजनेस समिट में उद्योग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले उद्यमियों को ‘उद्यम अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल ने किया। बिहार, मप्र, हरियाणा, उप्र सहित आठ राज्यों के प्रतिनिधि और व्यापारी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच पर प्रमुख रूप से पंकज यादव, ओम जैसवाल, गुलशन डंग, अनीता अग्रवाल, गजेन्द्र शर्मा, मनीष अग्रवाल, विनोद अग्रवाल सहित कई उद्योगसेवी उपस्थित रहे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025