आगरा। थाना इरादतनगर क्षेत्र के अंतर्गत इरादतनगर-शमसाबाद रोड के लुहैंटा मोड़ पर शुक्रवार सुबह एक टेम्पो और ट्रैक्टर की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब टेम्पो में सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। तेज टक्कर के चलते टेम्पो पलट गया, जिसमें 20 वर्षीय युवती नंदिनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
लुहैंटा गांव निवासी नंदिनी पुत्री जोगेन्द्र अपने परिवार के साथ तिहइयापुरा गांव में आयोजित शादी समारोह से लौट रही थी। सुबह करीब 5:30 बजे जैसे ही उनका टेम्पो गांव के पास लुहैंटा मोड़ पर पहुंचा, सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे के बाद टैम्पो सड़क किनारे पलट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में नंदिनी, ऊषा देवी, वंदना और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण जुटे और टेम्पो को सीधा किया गया। घायलों को तुरंत इलाज के लिए आगरा के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नंदिनी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।
किशोरी की मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सुबह आठ बजे ग्रामीणों ने इरादतनगर-शमशाबाद मार्ग को जाम कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने मृतका का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना मिलने पर इरादतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने मार्ग से जाम हटाया। मौके पर पूर्व विधायक डॊ. राजेंद्र सिंह भी पहुंच गये थे।
पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों की मांग है कि चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले। पुलिस अधिकारियों ने मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025