आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कटरा वजीर स्थित श्मशान घाट पर असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान शंकर की मूर्ति को खंडित कर दिए जाने से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। मंगलवार देर रात यह हरकत की गई। बुधवार सुबह इसकी जानकारी होने पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे एसीपी ने नई मूर्ति लगवाने और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन दिया, इसके बाद हंगामा शांत हुआ।
खबरों के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सभी प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि इस घटना के पीछे के दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी श्मशान घाट पर भगवान शिव की मूर्ति को अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने नई मूर्ति स्थापित करवाई थी।
हालांकि, उस समय आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया था। दोबारा मूर्ति खंडित होने से लोगों में यह भावना प्रबल हो गई कि यह जानबूझकर किया गया अपमान है।
हंगामे की सूचना मिलते ही एसीपी हेमंत कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि खंडित हुई मूर्ति की पुनः स्थापना कराई जाएगी और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसीपी के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए।
एत्माद्दौला थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सघन जांच कराई जाएगी। बार-बार माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
- Agra News: चार महीने से महिला का पीछा करने वाले युवक की करतूत CCTV में कैद, पुलिस जुटी तलास में - November 1, 2025
- Agra News: देवउठनी एकादशी पर मंदिरों में गूंजी मंगलध्वनियाँ, तुलसी–शालिग्राम विवाह ने रचा दिव्य उत्सव - November 1, 2025
- Agra News: एनडीआरएफ–एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बच सका रेहांश, 34 घण्टे बाद 40 फीट गहरे कुएं में मिला शव - November 1, 2025