लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। आज सुबह से ही सूरज के तेवर तेज रहे हैं। 7 बजे से ही तेज धूप से भयानक गर्मी होने लगी थी। बुधवार का दिन का तापमान जैसे—जैसे बढ़ता जा रहा था गर्मी उतनी ही तेज होती जा रही थी। सुबह के 11बजे से ही इतनी गर्मी और उमस बढ़ से जीना दुश्वार हो गया है।
बता दें कि देश भर में इन दिनों नौतपा चल रहा हैं। नौतपा को देखते हुए ये गर्मी तो लाजमी है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम में उठा पठक जारी रहेगी। प्रदेश में हो रही उमस भरी गर्मी और बादलों की आवाजाही के बीच मौसम विभाग ने 29 से 31 मई में गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी की असकां जताई है। मंगलवार को गर्मी समान्य से थो ज्याद दर्ज किया गया था।
बताते चले कि गर्मी को लेकर मौसम विज्ञान क्या कह रहा है तो हम बता कर हैं लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की उन्होंने बताया कि 29 मई से प्रदेश में दो तीन दिनों तक बूंदाबांदी और तेज हवा चलेगी। इसके अलावा वज्रपात होने के भी असार हैं
बता दें कि राजधानी लखनऊ के अलावा अन्य जिलों एटा, आगरा, फिरोजाबाद, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर,बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फरुखाबाद, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बस्ती, कुशीनगर,मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडाएवं के आसपास के इलाकों में जून से ही मानसून आने की संभावना है।
-साभार सहित
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025