Agra News: जिला योगासन चैंपियनशिप में भाग ले रहे 200 खिलाड़ी, सांसद नवीन जैन ने किया शुभारंभ

SPORTS





आगरा। जिला योगासन एसोसिएशन के तत्वावधान में सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय चतुर्थ जिला योगासन चैंपियनशिप का शुभारंभ राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में जीवन में योग के महत्व को बताया।

इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के 4 से 50 वर्ष तक के लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर हरि सिंह यादव ने खिलाड़ियों को योग एक खेल के रूप में अपनाने पर जोर दिया।

मुख्य अतिथि एवं अन्य आतिथियां का स्वागत डॉक्टर नेहा चौधरी, डॉ रीनेश मित्तल सचिव रोहन चौधरी ऋतुराज दुबे ने किया। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह वर्मा सतोष गौतम आलोक गुप्ता शिवम जैन आदि मौजूद थे।

निर्णायक मंडल में आकाश चौधरी देवेश रश्मि प्रियंका माहौर सपना लवानिया टीना नाजवानी चिन्मय, दीप्ति वर्मा, गुनतास कौर, यशपाल, पंकज गुप्ता आदि रहे ।

रविवार को सायं 3:30 पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह होगा। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान एवं शारदा विश्वविद्यालय की कुलपति जयंती रंजन होंगी।




Dr. Bhanu Pratap Singh