आगरा। नगर निगम में बसपा पार्षदों के धरने के बीच महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी पार्षद के साथ भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा और जो अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महापौर ने कहा कि उन्होंने पहले भी कई बार नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि सदन व कार्यकारिणी द्वारा पारित प्रस्तावों की अनुपालन आख्या समय से प्रस्तुत की जाए, लेकिन लगातार देरी से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
मेयर ने कहा कि पार्षदों के साथ भेदभाव निंदनीय है और अधिकारी अगर जनता के हितों से खिलवाड़ करेंगे तो बख्शे नहीं जाएंगे। महापौर ने कहा कि अधिकारी यदि समय पर फाइलें नहीं चलाते, तो उसका असर सीधे जनता के कार्यों और सुविधाओं पर पड़ता है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को पूरी निष्ठा से निभा रही हैं और नगर निगम के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराए जाएंगे।
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025
- फतेहपुर सीकरी में फिर जगमगाई सड़कें: पूर्व प्रधान महावीर सिंह वर्मा की पहल से शुरू हुआ स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य - October 13, 2025