आगरा: थाना शाहगंज क्षेत्र के डिवीजन चौकी इलाके में स्थित सेन अस्पताल में राया (मथुरा) से इलाज कराने आई एक प्रसूता की कथित तौर पर इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने डॉक्टर अलका सेन पर आरोप लगाते हुए उनकी लापरवाही को मौत का कारण बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में जांच में शुरू कर दी।
मृतका साधना पाठक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे अपनी चौथी बेटी को जन्म देने के लिए महिला को लेकर डॉक्टर अलका सेन के पास आए थे, लेकिन इलाज में लापरवाही के चलते मां ने दम तोड़ दिया।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया और मरीज की सही से देखभाल नहीं की, जिसके कारण यह दुःखद घटना हुई। परिजनों ने सवाल उठाया है कि प्रसूता की मौत की इस लापरवाही में गैर जिम्मेदार डॉक्टर पर क्या और कब कार्रवाई होगी।
इस मामले में डॉक्टर अलका सेन ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने मरीज का सही सलामत इलाज किया था और उसे जीवित अवस्था में रेफर किया था। दूसरी ओर परिजनों का कहना है कि वे दूसरे अस्पताल ले गए थे, लेकिन वहां प्रसूता को मृत बता दिया गया, इस पर वे वापस सेन अस्पताल पहुंच गए और पुलिस को मामले से अवगत कराया।
- जन्माष्टमी के अवसर पर सूरत के नेहल और तुषार देसाई परिवार ने भगवान द्वारकाधीश को वाघा और श्रृंगार अर्पित किया - August 21, 2025
- Causes of cardiovascular disease and how to prevent – By Dr Nityanad Tripathi - August 21, 2025
- Agra News: महिला ने थाने में घुसकर प्रभारी के साथ की अभद्रता…फिर वीडियो वायरल कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - August 21, 2025