आगरा: योगी सरकार के सख्त निर्देशों और मानकों को खुलेआम चुनौती देते हुए आगरा में अवैध वसूली का धंधा जोरों पर है। एक तरफ सरकार ने हर प्रकार की अवैध वसूली पर रोक लगाने की बात कही है, वहीं दूसरी तरफ बेखौफ दबंग कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर थाना क्षेत्रों में जमकर वसूली कर रहे हैं।
ताजा मामला थाना रकाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत साईं का तकिया का है, जहां रोजाना ऑटो चालकों से हो रही अवैध वसूली का विरोध करने पर एक ऑटो चालक को दबंग ने बेरहमी से पीटा। पीड़ित ऑटो चालक रामू ने बताया कि गुरुवार रात वह अपनी ऑटो रिक्शा में एक सवारी लेकर जा रहा था, तभी उस्मान नामक एक दबंग ने उसे रोककर रोजाना की तरह हफ्ता वसूली के पैसे मांगे। जब रामू ने इसका विरोध किया, तो दबंग ने उसे बेल्टों से बुरी तरह पीटा।
घटना के बाद पीड़ित ऑटो चालक रामू ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस घटना ने योगी सरकार के अवैध वसूली मुक्त प्रदेश के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय ऑटो चालकों में भय का माहौल व्याप्त है।
-साभार सहित
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025