Agra, Uttar Pradesh, India. फतेहपुरसीकरी लोकसभा की सांसद खेल स्पर्धा के चौथे दिन खेल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को ब्लॉक बाह, पिनाहट,जैतपुर के खिलाड़ियों का जरार खेल मैदान बाह आगरा पर शुरू हुआ। हजारों की संख्या में खिलाड़ी व दर्शकगणों ने भाग लिया।
सांसद खेल स्पर्धा आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि फतेहपुरसीकरी लोकसभा के सांसद एंव भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने खेलों में लगा दो जान, फतेहपुर सीकरी के नौजवान नारे के साथ किया। उनके साथ बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह रहीं। सांसद खेल स्पर्धा में ग्रामीण युवा बड़े उत्साह से भाग ले रहे हैं,ग्रामीणों में खेल आयोजन को लेकर भारी उत्साह है।
इस मौके पर सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि आयोजन में ग्रामीण युवाओं की भागीदारी बता रही है कि उनको ऐसे खेल आयोजन की लंबे अरसे से आवश्यकता थी, जो मोदी सरकार ने पूरी की। ये खेल प्रतियोगिता आयोजन ग्रामीणों में अलग छाप छोड़ रहा है। हजारों की संख्या में ग्रामीण और प्रतिभागी आयोजन में भाग ले रहे हैं।
बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि आज भी गांव देहात में प्रतिभाएं भरी पड़ी है,आवश्यकता उनको अवसर देने की है, जो हमारी सरकार उनको आगे बढ़ाने के कार्यमें लगी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन प्रतिभाओं के लिए सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से उनको सुनहरा अवसर दिया है।
खेल आयोजन में ठाकुर गौरीशंकर सिंह सिकरवार, भाजपा जिला महामंत्री संतोष कटारा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला पंचायत सदस्य चौ. कृष्ण पाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य मुन्ना लम्बर, बाह चेयरमैन सुनील बाबू एडवोकेट, सतेंद्र यादव, भाजपा जिलामंत्री मानवेंद्र सिंह राठौर, अन्नू दुबे, बाह ब्लॉक प्रमुख श्री लाल सिंह चौहान, वीरू फौजदार, भूपेंद्र ठाकुर, सोमवीर ठाकुर, आदित्य कुमार, सुदर्शन, शकील खान, युवा मोर्चा जगदीश सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप सिकरवार, अनिकेत तोमर, मंडल अध्यक्ष रामबरन कुशवाहा, श्यामवीर ठाकुर आदि मौजूद रहे। संचालन रिनेश मित्तल ने किया

शुक्रवार को क्रिकेट,कबड्डी, खो-खो,कुश्ती, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स खेल का आयोजन किया गया। परिणाम इस प्रकार रहे-
100 मीटर दौड़ बालिका अंबिका फर्स्ट बबीता सेकंड, खुशी थर्ड
100 मीटर दौड़ बालक प्रदीप फर्स्ट सचिन सेकंड हरिओम थर्ड
400 मीटर दौड़ बालिका अंबिका फर्स्ट बबीता सेकंड भावना थर्ड,
400 मीटर दौड़ बालक मोनू फास्ट मानवेंद्र सेकंड सौरभ थर्ड
लॉन्ग जंप बालिका रजनेश फर्स्ट, मधु सेकंड, भावना थर्ड,
लॉन्ग जंप बालक देवेश फर्स्ट, सचिन सेकंड, सुखदेव थर्ड,
बॉलीबॉल बालक के आर इंटर कॉलेज विजेता, बाघ राजपुरा रनरअप
कबड्डी बालक विक्रमपुर विजेता उपविजेता जरार
बालिका बाह क्लब विजेता, जरार उपविजेता रहे।
भाजपा जिला प्रवक्ता राजकुमार पथिक ने बताया कि 20 नवम्बर प्रातः 9 बजे से ब्लॉक शमसाबाद,फतेहाबाद माउंट लिट्रा जी स्कूल शमसाबाद आगरा पर होंगे
- Agra News: 26 नवंबर से होगा द्वितीय ‘सुरेश विभव मेमोरियल मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग’, 12 स्कूलों की टीमें लेंगी भाग - October 28, 2025
- योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के DM और मंडलायुक्त बदले गए - October 28, 2025
- जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम बिहार-बंगाल दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में दर्ज, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस - October 28, 2025