वैश्य समाज से राजकुमार गुप्ता और जाट समाज से प्रशांत पौनिया को मिली कमान
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार महानगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी ने इस बार वैश्य समाज से राजकुमार गुप्ता को महानगर अध्यक्ष और जाट समाज से प्रशांत पौनिया को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। दोनों ही पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता माने जाते हैं।
राजनीतिक समीकरणों का संतुलन
पार्टी ने इस नियुक्ति में जातीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा है—
✔ महानगर अध्यक्ष पद पर वैश्य समुदाय से नेता चुना गया।
✔ जिला अध्यक्ष पद पर जाट जाति को प्राथमिकता दी गई।
राजकुमार गुप्ता को राज्यसभा सांसद नवीन जैन का नजदीकी माना जाता है, जबकि प्रशांत पौनिया को फतेहपुर सीकरी के सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर का समर्थक माना जाता है।
घोषणा के समय कार्यकर्ताओं में जोश
घोषणा के दौरान भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला—
➡ महानगर अध्यक्ष की घोषणा होते ही समर्थकों ने राजकुमार गुप्ता को कंधों पर उठा लिया।
➡ प्रशांत पौनिया की गैरमौजूदगी में हुई घोषणा—जब वे थोड़ी देर बाद पहुंचे, तो उनके समर्थकों की भीड़ ने भाजपा कार्यालय में घुसने की कोशिश की, जिससे गेट का शीशा टूट गया।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी
घोषणा के समय पार्टी के कई बड़े नेता और मंत्री उपस्थित थे—
✔ पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा मौजूद रहे।
✔ महानगर अध्यक्ष की घोषणा चुनाव अधिकारी मोहित बेनीवाल ने की।
✔ जिलाध्यक्ष की घोषणा चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने की।
इसके अलावा प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, निवर्तमान जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह और निवर्तमान महानगर अध्यक्ष भानु महाजन समेत कई नेता इस मौके पर उपस्थित रहे।
भविष्य की उम्मीदें
फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने दोनों अध्यक्षों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे पार्टी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
- Agra News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा ने ज्ञापन सौंपा, नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा, होली मिलन समारोह संपन्न - March 17, 2025
- वेदांत का ‘प्रकल्पा आरोगम’ ग्रामीण ओडिशा में कैंसर की जांच को बढ़ावा दिया - March 17, 2025
- MetaApply एक्सपर्ट गाइडेंस: विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए आपका रास्ता - March 17, 2025