Agra News: महिला के कपड़े फाड़कर कर डंडों से पीटा, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Crime





आगरा: थाना खंदौली क्षेत्र के नाई की सराय में होली के दिन एक महिला के कपड़े फाड़कर उसके साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।

एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने मीडिया को बताया कि महिला की तहरीर पर चार नामजद ऊदल सिंह, रूबी, कुंदन और अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उदल सिंह पीड़ित महिला का जेठ और रूबी जेठानी है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दुर्गेश देवी नाम की महिला शाम पांच बजे वह अपने प्लॉट पर पशुओं का दूध निकाल रही थीं। पड़ोस में तेज आवाज में बज रहे डीजे से पशु चौंक रहे थे। महिला ने जब डीजे की आवाज कम करने को कहा तो विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि चार लोगों ने महिला के कपड़े फाड़कर बेल्ट और डंडों से मारपीट की।

पीड़िता ने डायल 112 पर शिकायत की। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद महिला थाना खंदौली और मुढ़ी चौराहा चौकी पर गई, लेकिन वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। मारपीट के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

मुकदमा दर्ज होने से पहले थाना प्रभारी राकेश कुमार ने भी घटना के प्रति अनभिज्ञता प्रकट की। इस घटना के वीडियो भी तेजी से वायरल हुए।




Dr. Bhanu Pratap Singh