Live Story Time
Firozabad, Uttar Pradesh, India, Bharat. भारतीय राजनीति में अपनी निष्पक्षता, निर्भीकता और राष्ट्रसेवा के प्रति अटूट समर्पण के लिए पहचाने जाने वाले वरुण गांधी के 45वें जन्मदिवस पर फिरोजाबाद टीम के सैकड़ों समर्थकों ने एकत्र होकर उनका जन्मदिवस हवन-यज्ञ के साथ मनाया। ककरऊ कोठी, कृष्णा विहार कॉलोनी में संपन्न इस अनुष्ठान में वरुण गांधी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की गई तथा प्रसाद स्वरूप मिष्ठान्न वितरित किया गया।
युवाओं और किसानों के संरक्षक
इस अवसर पर उपस्थित सतीश वर्मा ने कहा, “वरुण गांधी देश के पहले ऐसे जननेता हैं जिन्होंने सदैव किसानों और युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया है। वे इकलौते ऐसे सांसद रहे हैं जिन्होंने कभी अपनी सांसद सैलरी नहीं ली।”
पवन गुप्ता, पार्षद पति, ने वरुण गांधी के व्यक्तित्व की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, “वे भारतीय राजनीति में ईमानदारी की मिसाल हैं। इसके साथ ही वे एक श्रेष्ठ लेखक और प्रभावशाली वक्ता भी हैं।”

युवाओं की उम्मीद का चेहरा
कार्यक्रम में पवन जादौन ने कहा, “वरुण गांधी युवाओं की वह शक्ति हैं जिन पर भरोसा किया जा सकता है। वे न केवल उनके अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, बल्कि हर भारतीय युवा को उसका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
इस हवन समारोह में निर्मल कुमार प्रधान, आशीष वर्मा, हरिओम वर्मा, विष्णु गुप्ता, नितेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पप्पू नंदकिशोर यादव, मनीष, हरिओम सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे। हवन विधिवत भारतेंदु पंडित जी द्वारा संपन्न कराया गया।

वरुण गांधी: संक्षिप्त जीवन परिचय एवं उपलब्धियाँ
पूरा नाम: फिरोज वरुण गांधी
जन्म: 13 मार्च 1980, दिल्ली
राजनीतिक दल: भारतीय जनता पार्टी (पूर्व)
शिक्षा: लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से स्नातक
विशेषता:
- किसानों, बेरोजगार युवाओं और आम जनता के मुद्दों को उठाने वाले प्रभावशाली सांसद
- लगातार तीन बार सांसद रहने के बावजूद कभी भी सांसद वेतन नहीं लिया
- कुशल वक्ता और विचारशील लेखक, उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं
- समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रखर राष्ट्रवादी नेता
वरुण गांधी अपने स्पष्ट विचारों, साहसिक राजनीतिक रुख और जनता से सीधे जुड़े रहने के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते हैं। वे भारतीय राजनीति के उन गिने-चुने चेहरों में से हैं जो निडरता से आम जनता की समस्याओं को संसद में रखते आए हैं।
- Agra News: जिलाधिकारी ने किया उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता के दिए सख्त निर्देश - September 19, 2025
- Agra News: जिलाधिकारी ने की उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दिए कड़े निर्देश - September 19, 2025
- जतस्या ध्रुवम मरणम: सीरत कपूर को मिला JD चक्रवर्ती का साथ और सराहना - September 19, 2025