Tears शास्त्रीपुरम आगरा के 33वें वार्षिकोत्सव में स्पेशल बच्चों ने दिखाई जबरदस्त प्रतिभा

Education/job

संस्थान में गूंजे सांस्कृतिक रंग, विजेताओं को मिला सम्मान

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.  समाज के विशेष बच्चों के समर्पित टीयर्स मंदबुद्धि संस्थान, शास्त्रीपुरम, आगरा का 33वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे माहौल संगीतमय और उल्लासपूर्ण बन गया। संस्थान की निदेशक डॉ. रीता अग्रवाल ने बताया कि यहां स्पेशल बच्चों को वह सभी महत्वपूर्ण कौशल सिखाए जाते हैं, जिन्हें वे घर पर नहीं सीख पाते।

प्रतिभाओं का सम्मान: विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

इस उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और सहयोगियों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया:

  • प्रोपर यूनिफॉर्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर: हिमांशी गोयल
  • रेगुलर स्टूडेंट ऑफ द ईयर: मधुर आनंद
  • वेस्ट कॉपरेटिव पेरेंट्स ऑफ द ईयर: विवेक वर्मा, सुचित्रा वर्मा (कौशिकी वर्मा)
  • वेस्ट कॉपरेटिव स्टाफ ऑफ द ईयर: डॉ. मनीष श्रीवास्तव

गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे:

मुख्य अतिथि:

  • श्री संजीव त्यागी (एडीशनल पुलिस कमिश्नर, आगरा)
समारोह का शुभारंभ करते अतिथि।

अति विशिष्ट अतिथि:

  • श्री अवधेश माहेश्वरी (संपादक, दैनिक जागरण)

विशिष्ट अतिथि:

  • डॉ. पीयूष जैन (डिप्टी CMO)
  • श्रीमती पूनम सिंह (IPS नरेंद्र सिंह की पत्नी)
  • श्री रजनीश पांडे (DHO)
  • डॉ. तरुण सिंघल, डॉ. रश्मि सिंघल, डॉ. मलय गुप्ता, डॉ. रजत गोयल (विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ)
  • श्री हरी पी.वी. (DGM, केनरा बैंक)
  • अभिषेक परमार, श्री मनीष अग्रवाल (चेंबर के पूर्व अध्यक्ष)

इसके अतिरिक्त, अन्य प्रतिष्ठित अतिथि श्रीमती सीमा घोष, श्रीमती ममता गोयल, श्री संजीव दोहरे (स्पेशल ओलंपिक्स), डॉ. अमित मित्तल, डॉ. ज्योति मित्तल, श्री ऋतुराज त्रिपाठी, श्री टी. आर. कठेरिया (रिटायर्ड MSME), और तपन सेठ भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी संध्या

बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जो मन को आनंदित करने वाली थीं। कुछ प्रमुख प्रस्तुतियाँ इस प्रकार रहीं:

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्पेशल बच्चे।

भक्ति और देशभक्ति के सुर

  1. वंदे मातरम्: सभी शिक्षकों द्वारा प्रस्तुति
  2. सरस्वती वंदना: बुशरा, आरती द्वारा

नृत्य और गीतों की शानदार प्रस्तुति

  1. वेलकम सॉन्ग: समर्थ, अरुण कुमार, मधुर, प्रिंस पाराशर, सौरभ आदि छात्रों द्वारा
  2. कृष्ण भक्ति नृत्य: अक्षय, गर्वित, अंशुमन, विनय गुप्ता और अन्य छात्रों द्वारा
  3. नन्हे-मुन्ने बच्चों का ग्रुप डांस: अवनी, ऋषभ, मन्नू, राज, दर्शित, पियूष भारती आदि
  4. ‘तेरी मिट्टी’ पर नृत्य: अभय, विष्णु, रितेश, हर्ष, रोहित और उनकी टीम द्वारा
  5. ब्लू डे सेलिब्रेशन: मुकुल, काव्यांशी, मंजिली, प्रतिकर्ष आदि बच्चों ने हिस्सा लिया
  6. ‘घर आ जा परदेसी’ नृत्य: बुशरा, आरती, पूनम, उदीशा और उनकी टीम द्वारा
  7. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता: आलेख, चिराग, देवेश, मनीष वर्मा, पुष्पराज, रिहान, तरुण और अन्य बच्चों ने हिस्सा लिया

सामाजिक संदेश और रंगमंचीय प्रस्तुतियाँ

  1. ‘सेव द वाटर’ नृत्य: आतिफ, अतुल, बंटू, शिवांश, जतिन, गुलजार, जैद आदि बच्चों द्वारा
  2. ‘भक्त प्रह्लाद’ नाटक: हिमांशी, अक्षय, शशांक, राज, दिव्यांश, अरुण अग्रवाल आदि द्वारा

संगीत वाद्य प्रस्तुतियाँ

  1. की-बोर्ड वादन: हर्ष जैन द्वारा
  2. तबला वादन: अतुल द्वारा
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्पेशल बच्चे।

कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन और प्रबंधन

इस भव्य आयोजन का संचालन वैशाली और श्रेया श्रीवास्तव ने किया।

  • श्रीमती नीलम गुप्ता ने टीयर्स की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
  • श्रीमती रेखा सिंह ने बताया कि टीयर्स संस्थान अन्य संस्थानों से अलग कैसे है और किस प्रकार बच्चों के सपनों को साकार कर रहा है।
  • कार्यक्रम के सफल आयोजन में अकबर गार्डेन्स (टेंट) और बीकानेर वाला (स्नैक्स) का सहयोग सराहनीय रहा।

संस्थान का सेवा भाव, समाज के लिए प्रेरणा

टीयर्स मंदबुद्धि संस्थान ने एक बार फिर साबित किया कि स्पेशल बच्चों के लिए प्रेम, शिक्षा, और समर्पण से बड़ा कोई उपहार नहीं। इस संस्थान की पहल राजस्थान सहित अन्य स्थानों पर भी बच्चों के जीवन को संवेदनशीलता और आत्मनिर्भरता के साथ संवारने में लगी है।

संस्थान का यह वार्षिकोत्सव न केवल एक समारोह था, बल्कि समाज को यह संदेश भी दे गया कि विशेष बच्चों को उचित शिक्षा और सहयोग मिले, तो वे भी जीवन में असाधारण उपलब्धियाँ प्राप्त कर सकते हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh