Agra News: घरेलू विवाद में हत्या करके फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Crime





आगरा: थाना बासौनी क्षेत्र में एक भाई की हत्या और दूसरे भाई को घायल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बासौनी में विगत नौ मार्च को घरेलू विवाद के दौरान दो युवकों ने एक पक्ष के कई लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। हमले में देव सिंह व उसका भाई रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने पीड़ित तोताराम की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में नाम दर्ज दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सूरज व दूसरे ने अमरचंद बताया।

सूरज व अमरचंद ने पुलिस को बताया कि उनके पिता रामलाल व चाचा हरिओम में घरेलू बातों को लेकर गाली गलौज हो रही थी। इस बीच उसका पड़ोसी देव सिंह भी मौके पर आ गया। देव सिंह उसके चाचा हरिओम की साइट लेकर सूरज से झगड़ा करने लगा। इस दौरान आवेश में आकर देव सिंह व उसके भाई रामवीर के ऊपर धारदार चाकू से वार कर दिया जिस कारण वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल देव सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।




Dr. Bhanu Pratap Singh