Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा के पंचरत्न पैलेस, वायु विहार रोड, कलवारी में लोधी क्षत्रिय एंप्लाइज एसोसिएशन लक्ष्य आगरा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह समाजिक चेतना और एकता के रंगों से सराबोर रहा। इस शुभ अवसर पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए वरिष्ठ समाजसेवियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत में इंजीनियर सतीश राजपूत ने लक्ष्य द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक अभियानों पर विस्तृत प्रकाश डाला। समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।
नशा मुक्ति अभियान का आह्वान
ग्राम कलाल खेरिया, लखावली, चमरौली और श्यामो सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान चलाने की पहल को प्रमुखता मिली। श्री प्रकाश राजपूत (पूर्व प्रधान, कलाल खेरिया) ने इस अभियान को पूरे जनपद के लोधी बाहुल्य क्षेत्रों में विस्तारित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
संगठन में एकता न होने पर गहरी चिंता
समारोह में अखिल भारतीय लोधी महासभा के दो-दो जनपद अध्यक्ष होने पर चिंता व्यक्त की गई। समाज के वरिष्ठजनों ने आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने और सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के चयन हेतु शीघ्र बैठक बुलाने का प्रस्ताव रखा। एक अध्यक्ष से त्यागपत्र दिलाया जाएगा।
प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में लाल सिंह लोधी, अनुराग राजपूत, केपी सिंह, गुलाब सिंह लोधी (एडवोकेट), लाल बहादुर लोधी (एडवोकेट), प्रकाश राजपूत (पूर्व प्रधान), हरी बाबू, पप्पू लोधी (अजीजपुर), भूपेंद्र लोधी (जनूठा), महाराज सिंह लोधी, कोमल सिंह, नवजोत वर्मा, डॉक्टर एके सिंह, लक्ष्मण सिंह राजपूत, तेज सिंह लोधी, सतीश चंद्र लोधी, सुरेश चंद्र लोधी, देवी सिंह लोधी, हवलदार सूरजभान सिंह, डॉक्टर प्रेमपाल सिंह (फतेहपुर सीकरी), परमेंद्र लोधी (एडवोकेट), दीपक राजपूत, वीरेंद्र सिंह (पार्षद), एवं मीडिया प्रभारी महावीर सिंह वर्मा जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
महिला सहभागिता की प्रभावशाली उपस्थिति
महिलाओं की प्रभावशाली भागीदारी भी देखने को मिली, जिसमें मीना राजपूत, स्वाति राजपूत, सुनीता सिंह राजपूत, पूनम वर्मा और शारदा सिंह की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
समापन एवं शुभकामनाएँ
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर किशोरी सिंह (अध्यक्ष, लक्ष्य आगरा) ने की, जबकि संचालन इंजीनियर सतीश राजपूत और डॉक्टर एके सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अंत में समस्त लोधी समाज को होली की मंगलमय शुभकामनाएँ देते हुए समारोह का विधिवत समापन हुआ।
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025
- Numax: Team Sunil Goel Celebrates India’s Champions Trophy Win with Associates from Gwalior and Muzaffarnagar - March 10, 2025
- Tanaji Bhimaji Gargote Crowned IRG Champion at South Asia’s First Mind Sports Championship’s West Zone Finals - March 10, 2025