आगरा: नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की जिला शाखा के वार्षिक चुनाव कार्यक्रम की सोमवार को घोषणा कर दी गई।न्यू मार्केट, जीवनी मंडी में स्थित चैम्बर भवन में चुनाव समिति के चेयरमैन प्रदीप वाष्र्णेय ने बताया कि वर्ष 2025-26 का चुनाव 10 मार्च को अग्रवन वाटर वर्क्स पर सम्पन्न होगा। वोट डालने का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक रहेगा। अध्यक्ष पद 1, उपाध्यक्ष पद 2, कोषाध्यक्ष पद 1 एवं 32 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 17 से 23 फरवरी तक ही नामांकन स्वीकार किये जायेंगे। 25 फरवरी को नामांकन पत्रों का सत्यापन एवं जांच की जायेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 5 मार्च होगी।
उन्होंने बताया कि चैम्बर में आज तक 1292 सदस्यों का सदस्यता शुल्क जमा हो चुका है जिनको चुनाव में भाग लेने एवं वोट डालने का अधिकार होगा। इसके अलावा चैंबर के 1645 सदस्य हैं, इनका शुल्क यदि पांच मार्च तक जमा हो जाता है तो उन्हें केवल वोट डालने का अधिकार होगा।
समिति को-चेयरमैन शलभ शर्मा ने अवगत कराया कि इस बार वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने हेतु चुनाव समिति एक जागरूकता अभियान भी चलायेगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान बाउंसरों की तैनाती नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
चैंबर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव की सभी व्यवस्थाएं अच्छी होंगी जिससे मतदाता को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी में इस बार 14 ग्रुपों के लिए मतदान होगा। पिछली बार इन ग्रुपों की संख्या 12 थी। इस बार ज्वैलर्स और टेक्सटाइल्स के दो नए ग्रुपों की बढ़ोत्तरी की गई है।
प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव समिति के सदस्य अनिल वर्मा, श्रीकिशन गोयल, दिनेश जैन भी मौजूद थे।
- एक दशक बाद हुई ‘भारत-अरब’ देशों की ऐतिहासिक बैठक, PM मोदी बोले- ‘अरब लीग’ शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण - January 31, 2026
- महाराष्ट्र को मिली पहली महिला डिप्टी सीएम: ‘अजित दादा अमर रहे’ के नारों के बीच सुनेत्रा पवार ने ली शपथ - January 31, 2026
- यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान, बोले- गोकशी को लेकर “सफेद झूठ” फैला रहे हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद… - January 31, 2026