आगरा:- एत्मादपुर के खंदौली कस्बे में शनिवार की शाम को छात्रों के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। सेमरा रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर के बाहर कुछ छात्रों ने दो छात्रों को बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित छात्र शिवाय इंटर कॉलेज के छात्र पंकज और उसका दोस्त निखिल हैं।
घटना के पीछे दो दिन पूर्व स्कूल में हुआ विवाद बताया जा रहा है। पंकज ने बताया कि स्कूल में दूसरे गांव के एक छात्र से उसका झगड़ा हुआ था, जिसमें उस छात्र ने धमकी दी थी। शनिवार शाम को जब पंकज और निखिल शिव कुमार की कोचिंग में पढ़ाई कर रहे थे, तभी आरोपी छात्र अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया। आरोपियों ने पंकज को कोचिंग से बाहर खींचकर मारपीट शुरू कर दी। जब निखिल बीच-बचाव करने आया, तो उसे भी नहीं छोड़ा। आरोपियों ने हाथों में पंच पहनकर और लाठी-डंडों से दोनों छात्रों पर हमला किया। सिर में चोट लगने से दोनों छात्र लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए।
थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि घायल छात्रों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस बीच घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी छात्र पंच पहनकर पीड़ितों को तब तक मारते दिख रहे हैं, जब तक वे बेहोश नहीं हो जाते।
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025