आगरा: पड़ोसी जिले फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र में पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर तीन युवतियों और आठ युवकों को रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने होटल को सील करा दिया। युवतियों को हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार को उसायनी के निकट स्थित एक होटल में कुछ युवक-युवतियों के होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने यहां छापा मारा तो अलग-अलग कमरों से पुलिस को तीन युवती और आठ युवक आपत्तिजनक हालत में मिले।
जांच में सामने आया कि टूंडला क्षेत्र के अधिकतर होटलों में घंटों के हिसाब से कमरे किराए पर दिए जा रहे हैं। सूचना पर एसडीएम डॉ. गजेंद्र पाल सिंह और तहसीलदार राखी शर्मा भी पहुंच गए। मौके पर मिली युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। रेस्टोरेंट को सील करा दिया गया।
- भाजपाइयों की बुनियादी सोच सामंतवादी, भाजपा के अंदर पदनाम भले किसी दलित-पिछड़े को मिल जाए पर ‘पदमान’ कभी नहीं मिलता: अखिलेश यादव - April 21, 2025
- Agra News: जहरीले लड्डू खिलाकर मां ने ही की थी बेटे और बहू की हत्या, साजिश में शामिल थे दोनो बेटे और बड़ी बहू, पुलिस ने किया खुलासा - April 21, 2025
- Agra News: बड़ा हादसा टला, हवा में अनियंत्रित हुआ पैराशूट, हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा जवान, खेत में की लैंडिंग - April 21, 2025