आगरा। लीडर्स आगरा द्वारा आयोजित एक समारोह में तपन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुरेशचंद गर्ग को “भामाशाह शिखर” सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी 50 वर्षीय सामाजिक सेवाओं के लिए दिया गया है।
इस समारोह के साथ ही लीडर्स आगरा के साप्ताहिक चलें शहर को समर्पित बुजुर्ग विभूतियों के घर, उनके अभिनंदन एवं चरण वंदन करने अभियान का समापन हो गया। श्री गर्ग का सम्मान समारोह दयालबाग स्थित तपन फार्म हाउस पर हुआ।
इस अवसर पर शहर के प्रमुख समाजसेवी, उद्योगपति और व्यवसायियों आदि अनेकों संस्थाओं ने अपनी भागीदारी कर श्री गर्ग को सम्मानित किया। लीडर्स आगरा के पदाधिकारी एवं समाज के प्रमुखजनों ने सुरेशचंद गर्ग को सम्मानित किया और उन्हें आगरा में सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों का सूत्रधार बताया।
लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन (पूर्व पार्षद) ने कहा कि श्री गर्ग समाज के अनमोल रत्न हैं। दीन दुखियों की सेवा करना, अशिक्षितों को शिक्षा के साधन उपलब्ध कराने में उन्हें सुख की अनुभूति होती है। आगरा की अनेकों स्थाएं उनके योगदान से संचालित होकर जनहित के सेवा कार्य कर रही हैं।
अपने सम्मान से अभिभूत श्री गर्ग ने कहा कि लीडर्स आगरा ने शहर ही नहीं, अन्य शहरों में भी समाजसेवा करके जो बड़ी लकीर खींची है, उससे वे स्वयं गौरव का अनुभव करते हैं। संस्था द्वारा गरीब महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण, मरीजों को उपकरणों और दवाओं का वितरण किया जाता है। कोरोना काल में तो मरीजों की जमकर सहायता की गई थी।
इस अवसर पर जगदीश बागला, ब्रिगेडियर विनोद दत्ता, विजय गोयल, विजय बंसल, रंजना परमार, डॉ. पार्थ सारथी शर्मा, आदर्श नंदन गुप्त, मनीष अग्रवाल, अजय शर्मा, बृजेश शर्मा, राजेंद्र मिलन, रंजीत सामा, पार्षद शरद चौहान, राहुल जैन, रंजना सिंह परमार, नवीन चंचल, राहुल वर्मा, कुलवंत मित्तल, राजीव परमार आदि ने भी श्री गर्ग की सेवाओं को सराहा।
उपस्थित लोगों में मुईन बाबू, अलका सिंह, संजय मिश्र, रेखा साहनी, नितिन जौहरी, संजय टंडन, हरिकांत शर्मा, मनोज गोयल, हिमांशु सक्सेना, ओमप्रकाश मेडतवाल, रवि गिडवाणी, शिखा जैन, अंजलि गुप्ता, निशा चौधरी, सोना वर्मा, दीपू वर्मा, डॉ. अशोक कुशवाहा, सुनील बग्गा, श्रीस्टि दुबे, प्रभु दयाल सिंह, कैलाश मेडतवाल, अवदेश उपाध्याय, रोबिन जैन, डॉ. शिवालिका शर्मा, आदि प्रमुख थे।
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025