यूपी में योगी सरकार ने किया कई पीसीएस अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट

REGIONAL





लखनऊ। यूपी में योगी सरकार ने शनिवार को कई पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चली। शनिवार को यूपी में चार पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।

नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक जालौन के उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल को नगर मजिस्ट्रेट बदायूं के पद पर नई तैनाती दी गयी है। वहीं नजूल अधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात रहे संजय कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर बनाया गया है।

वहीं मीरजापुर के उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा को नगर मजिस्ट्रेट बलिया के पद का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह लखीमपुर खीरी के उपजिलाधिकारी विनीत कुमार उपाध्याय को नगर मजिस्ट्रेट मीरजापुर के पद का कार्यभार सौंपा गया है।

साभार सहित




Dr. Bhanu Pratap Singh