Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. मकर संक्रांति के पर्व पर आगरा में एक अनोखी पहल देखने को मिली, जब आगरा विकास मंच द्वारा संचालित पक्षी घर एवं सेवा केंद्र में प्रातः 7:00 बजे कड़कड़ाती ठंड में घायल पक्षियों की देखभाल का कार्य किया गया। इस आयोजन में विशेष रूप से आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन, संयोजक सुनील कुमार जैन पशु पक्षी चिकित्सक डा.यतेंद्र गौतम और प्यारी जोई जैन रोबिन ने भाग लिया, जिन्होंने मकर संक्रांति के खास अवसर पर पतंग के मांझा से घायल पक्षियों की सेवा की।
डॉ. यतेंद्र गौतम ने घायल पक्षियों का समुचित इलाज किया। उनका कहना था कि जल्द ही इस केंद्र में अतिशीघ्र पक्षी चिकित्सालय भी स्थापित किया जाएगा।
आगरा विकास मंच की अपील:
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन संयोजक सुनील कुमार जैन ने शहरवासियों से एक अपील की है कि यदि वे कहीं भी घायल पक्षी देखें, तो उसे बिना किसी देरी के पक्षी घर एवं सेवा केंद्र में लाकर उनका इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यह न केवल एक पुण्य कार्य है, बल्कि इससे शहर में पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

घायल पक्षियों की सेवा करते राजकुमार जैन एवं अन्य।
आगरा में पक्षियों के इलाज और उनके संरक्षण के लिए यह केंद्र एक आदर्श उदाहरण है। आगरा विकास मंच द्वारा चलाए जा रहे इस सेवा कार्य से न केवल घायल पक्षियों को राहत मिल रही है, बल्कि यह समाज को भी जागरूक कर रहा है कि हमें सभी जीवों के प्रति दया और करुणा दिखानी चाहिए।
पक्षी घर एवं सेवा केंद्र की विशेषताएँ
कोठी मीना बाजार चौक के निकट पक्षी घर एवं सेवा केंद्र एक ऐसा स्थान है जो पक्षियों के संरक्षण और इलाज के लिए समर्पित है। यह केंद्र न केवल घायल पक्षियों का इलाज करता है, बल्कि इस लायक भी बनता है वह पुनः उड़ान भर सकें। अतिशीघ्र संपूर्ण पक्षी चिकित्सालय बनकर तैयार हो जाएगा। जब वह विधिवत रूप से पक्षियों की और अधिक सेवा कर पाएगा और घायल पक्षियों को अच्छा आश्रय भी मिल पाएगा।
- ’बबुआ’ बनाम ‘बाबा’: यूपी की सियासत में ‘नींद और होश’ पर छिड़ा वाकयुद्ध, अखिलेश का पलटवार- “जागकर भी मदहोश हैं कुछ लोग” - January 26, 2026
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई; कांशीराम के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग को दोहराया - January 26, 2026
- Agra News: ताज प्रेस क्लब में गूंजा ‘जन गण मन’, अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने फहराया तिरंगा, पत्रकारों ने लिया राष्ट्र सेवा का संकल्प - January 26, 2026