श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व शताब्दी और 400 साला बन्दी छोड़ दिवस को समर्पित
Agra, Uttar Pradesh, India. गुरुद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल आगरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत बाबा साधु सिंह मोनी और संत बाबा निरंजन सिंह की याद में सालाना गुरमत समागम 1 अक्टूबर से आरंभ होकर 3 अक्टूबर, 2021 तक चलेगा।
यह जानकारी गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया के तीन दिवसीय इस कीर्तन दरबार में बाहर से आए रागी जन कथावाचक साधु संत व सिंह साहब संगत को कथा कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे। 1 अक्टूबर की शाम कवि दरबार का आयोजन होगा। दो और तीन अक्टूबर को कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। कोविड को देखते हुए मास्क सभी संगत के लिए अनिवार्य रहेगा। उन्होंने सभी संगत को समय से पहुंचने की अपील की।
संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि इस वर्ष का गुरमत समागम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व शताब्दी और 400 साला बन्दी छोड़ दिवस को समर्पित होगा। प्रेस वार्ता में जत्थेदार अमरीक सिंह, दलजीत सिंह सेतिया, महेन्दर सिंह, उपिंदर सिंह लवली, चौधारी मनजीत सिंह, परमिंदर सिंह, परमजीत सिंह, हरकिर्शन सिंह सेतिया, राजदीप सिंह, मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह आदि मौजूद थे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025