बैंक अधिकारी अपने स्तर से ग्राहकों को साइबर फ्राड से बचने के तरीके बताएं: रवि कुमार

PRESS RELEASE





आगरा: ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट एवं केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रवि कुमार ने रविवार को यहां आगरा अंचल के केनरा बैंक के अधिकारियों के साथ बैंकिंग के विभिन्न आयामों पर चर्चा की।

महासचिव रवि कुमार ने बैंक में ग्राहक सेवा से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की और सबने एकमत होकर उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करते रहने का संकल्प लिया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि अपने अपने स्तर से ग्राहकों को साइबर फ्राड से बचने के तरीके बताएं।

ओपन सेशन के दौरान रोजमर्रा की बैंकिंग में आ रही समस्याओं को कम करने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान केनरा बैंक अंचल प्रमुख जोगेंद्र सिंह घनघस, उपमहाप्रबंधक रजनीकांत समेत अंचल के कई अधिकारी मौजूद रहे।

प्रबंधन महासचिव अंकित सहगल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया इससे पहले शनिवार को केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सीएसआर के तहत सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस के साथ मिलकर पंचकुड्याँ स्थित झुग्गी झोपड़ी में बच्चों को गर्म कपड़े बांटे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Dr. Bhanu Pratap Singh