Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. पूज्य श्री चंद्रभान जी साबुन वालों सेवा ट्रस्ट के अंतर्गत स्थापित किए जा रहे गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम में दस दिवसीय गोपाल सहस्त्रनाम पाठ का आयोजन हो रहा है।
कार्यक्रम में श्री उपनिषद आश्रम, उज्जैन के संस्थापक प्रमुख स्वामी वीतरागानंद सरस्वती जी महाराज पधारे। उन्होंने इस पुण्य स्थल को धन्य किया और अपनी वाणी से उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्म लाभ प्रदान किया।
संस्थापक श्री अशोक गोयल ने जानकारी दी कि इस मेटरनिटी होम में गर्भवती मातृशक्ति की डिलीवरी की लागत न्यूनतम रखी जाएगी, जिससे समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव अग्रवाल, महामंत्री, श्री क्षेत्र बजाज कमेटी, विवेक गोयल, पुरुषोत्तम राज्य अग्रवाल, श्रीमती बर्फी देवी चैरिटेबल सोसायटी के श्री अनूप अग्रवाल, संजीव जैन, लोकतम राजीव गुप्ता, आगरा व्यापार मंडल एवं कार्यकारिणी सदस्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम के चतुर्मुखी विकास का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की व्यवस्था में श्री नरेंद्र कुमार, श्री रमेश सिंह, और श्री अशोक कुमार अग्रवाल एडवोकेट का विशेष योगदान रहा।
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025