उत्तर प्रदेश पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीम यूपी-112 जिले में परेशान लोगों के लिए एक बार फिर मददगार साबित हुई।पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी सूचना के अनुसार गुरुवार की रात्रि यूपी-112 पीआरवी ने सुनसान इलाके में फंसे परिवार को त्वरित कार्रवाई कर राहत पहुंचाई। दरअसल यूपी-112 को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि वह अपने परिवार के साथ थाना मलपुरा क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, अचानक रोहता नहर के पास उनकी बोलेरो कार में डीजल खत्म हो गया है, सुनसान इलाके में खड़े हैं और डर लग रहा है।
इस सूचना पर यूपी-112 की पुलिस टीम तत्काल उनके पास पहुँची एवं डीजल खरीदकर कार स्वामी को दिया। पुलिस ने अपने सामने ही उन्हें गन्तव्य स्थल पर रवाना किया।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पूरे परिवार ने बड़ी राहत की सांस ली और पुलिस टीम का आभार जताया। गौरतलब है कि हाल के दिनों में पुलिस के त्वरित कार्रवाई कर जनता को राहत पहुंचाने के कुछ अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं।
शुक्रवार को ही एक अन्य मामले में पर्यटन थाना पुलिस ने मुंबई के पर्यटक को उसकी रकम वापस दिलाकर राहत पहुंचाई। इस पर्यटक को ताजनगरी से अहमदाबाद जाना था। इसके लिए उसने टूर एंड ट्रैवल कंपनी के माध्यम से टिकट बुक कराई, लेकिन बाद में पता चला कि उससे ज्यादा राशि ले ली गई है। पर्यटक की शिकायत पर पर्यटन थाना पुलिस ने ट्रैवल्स कंपनी पर पहुंचकर टिकट रद्द कराई और पूर्ण धनराशि भी वापस करा दी। पर्यटक ने आगरा पुलिस का आभार जताया।
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025