यूपी के मथुरा में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक पिकअप ने मजदूरों को कुचल दिया, जो ईंट भट्ठे में काम करने के लिए हरियाणा जा रहे थे। हादसे में दो बच्चियों समेत दो महिला मजदूरों की मृत्यु हो गई है, जबकि चार मजदूर घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में ईंट भट्टे पर काम करने के लिए बिहार के गांव हेट विद्या हीचापुर थाना कोंच जिला गया के रहने वाले मजदूर ईंट भट्ठे में करने के लिए अलीगढ़ तक ट्रेन से आए थे। यह सभी अलीगढ़ से पिकअप में सवार होकर होडल जा रहे थे। इस दौरान कोसी-शेरगढ़ रोड पर गांव सात विस्वा नगरिया के पास पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई।
पिकअप के पोल से टकराने के बाद तार टूट कर गिरने लगे। ऐसे में करंट से बचने के लिए कुछ मजदूर पिकअप से उतर गए। इस दौरान पिकअप के ड्राइवर ने गाड़ी बैक की तो मजदूर हादसे की चपेट में आ गए।
हादसे में गौरी देवी, बच्ची कोमल, कुंती देवी, बच्ची प्रियंका की मौके मृत्यु हो गई है, जबकि जबकि काजल, कुमारी जीरा, कुमारी माना, गगन कुमार घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साभार सहित
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025