Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. सामाजिक संस्था “द ड्रीम टीम” आगरा द्वारा नवरात्र के अवसर पर द्वितीय गरबा महोत्सव (डांडिया रास) का आयोजन होटल कलेवा, विजयनगर कॉलोनी आगरा पर धूमधामकिय गया। आगरा शहर की गणमान्य महिलाओं ने भाग लिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती राखी कौशिक (सिंगारिका बुटीक), श्रीमती जया सिंह (पूर्व विनर मिसेज इंडिया कंट्री वाइड 2018) एवं श्रीमती ईशु राजपाल (लेखिका एवं समाजसेविका) ने द ड्रीम टीम द्वारा किए जा रहे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों की प्रशंसा कर उत्साह वर्धन किया।
द ड्रीम टीम की अध्यक्ष श्रीमती कनिष्का केशवानी ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए नई पीढ़ी को जाग्रत करने का दृढ़ संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बदलानी ने किया।
कार्यक्रम में श्रीमती नेहा, शिखा, मोनिका, प्रीति, कंचन, आरती अतवानी, सोनी सावलानी आयुषी, जय झूलेलाल सेवा संगठन के अध्यक्ष दीपक अटवानी, महामंत्री राजीव नागरानी, मीडिया प्रभारी तरुण जुम्मानी, लकी सावलानी, सुनील केशवानी मौजूद रहे।
- सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर बोले शरद पवार- यह पार्टी का अंदरूनी फैसला, हमें जानकारी नहीं थी - January 31, 2026
- स्वाद और परंपरा का संगम: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच से गोपाल स्नैक्स ने शुरू किया अपना सबसे बड़ा नेशनल कैंपेन - January 31, 2026
- सहमति का ‘अनंत’ सवाल: मुंबई में 4000 मीटर लंबी साड़ी का अनावरण, वैवाहिक बलात्कार के खिलाफ उठी बुलंद आवाज़ - January 31, 2026