लखनऊ। यूपी की रामनगरी अयोध्या में इस वर्ष भी फिल्मी रामलीला का भव्य आयोजन अयोध्या में तीन से लेकर 12 अक्टूबर तक होगा। इस बार की फिल्मी रामलीला में पिछले साल की अपेक्षा अधिक बॉलीवुड कलाकर अपने अभिनय का दम दिखायेंगे। इस बार की रामलीला की सबसे खास बात यह है कि मां सीता की भूमिका मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा निभायेंगी। यह पहली बार होगा जब कोई मिस यूनिवर्स इंडिया रामलीला में कोई किरदार निभायेंगी।
यहीं नहीं बॉलीवुड के 42 कलाकार फिल्मी रामलीला में अलग-अलग किरदार में दिखायी देंगे। गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन जहां सुग्रीव का किरदार निभायेंगे। तो वहीं एक्टर और सांसद मनोज तिवारी बालि की भूमिका में नजर आयेंगे। बीते साल अयोध्या में हुई फिल्मी रामलीला को 36 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखा था। वहीं इस बार ऑनलाइन प्लेटफार्म पर दर्शकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस बार यह आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच सकता है।
अयोध्या रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि एनएच 28 अयोध्या धाम रोडवेज के बगल स्थित श्रीराम ऑडिटोरियम के मैदान में तीन अक्टूबर (गुरूवार) से लेकर 12 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। श्रीराम ऑडिटोरियम में रोजाना शाम को सात बजे से लेकर 10 बजे तक रामलीला का मंचन होगा। रामलीला का सजीव प्रसारण डीडी भारती पर किया जायेगा। दर्शकों को आयोजन स्थल पर प्रवेश निःशुल्क मिलेगा।
मनीष शर्मा रावण तो मां शबरी बनेगीं मालिनी अवस्थी
फाउंडर सुभाष मलिक ने रामलीला के किरदारों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस बार सर्वाधिक बॉलीवुड स्टार रामलीला में अलग-अलग किरदार में दिखायी देंगे। हर बार की तरह इस बार भी रामलीला नया रिकॉर्ड बनायेगी। तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले रामलीला में बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद दशरथ, बिंदु दारा सिंह भगवान शंकर, राकेश बंदी राजा जनक और मनीष शर्मा रावण का रोल निभायेंगे।
इसके अलावा वेद सागर राम, रूबी चौहान मेघनाथ, अनिमेष मिढा लक्ष्मण, विनय सिंह कुंभकरण और निरंजन महर्षि नारद के किरदार में दिखायी देंगे। बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री वेदमती और पद्मश्री पुरस्कार जीतने वाली मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी मां शबरी की भूमिका निभायेंगी।
वहीं माता सीता की मां सुनयना का रोल बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऋतु शिवपुरी, अयोध्या की अंजली शुक्ला मां कौशल्या और पार्वती, अमिता नांगिया मंदोदरी, मैडोना कैकई और पायल गोगा कपूर सूपर्णखा के किरदार में नजर आयेंगी।
-एजेंसी
- होली पर यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक - March 13, 2025
- CO संभल अनुज चौधरी को पाक खुफिया एजेंसी ISI से जान का खतरा, पिता ने की सरकार से सुरक्षा की मांग - March 13, 2025
- Yashaa Global Capital Secures Financial Services Permission to Establish a Global Sports VC Fund - March 13, 2025