आगरा। जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र शहीद नगर में गुरुवार की सुबह झगड़ा करते हुए दो युवक नाले में गिर गए। इसमें एक युवक क्षेत्र तो निकल आया, लेकिन, दूसरे की डूबने से मौत हो गई। लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। रोते बिलखते घरवाले पहुंच गए। लोग हंगामा करने लगे। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। लोगों के समझाकर शांत किया
घटना सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर स्थित पार्क माइनर की है। यहां सुबह करीब आठ बजे झगड़ा करते हुए दो युवक नाले में गिए गए। एक युवक तो सकुशल बाहर निकल आया। लेकिन, दूसरा शाहरुख डूब गया। मोजूद लोगों ने उसे किसी तरह नाले से बाहर निकाला। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
स्थानीय युवक बताता है दो युवक लड़ रहे थे लड़ते-लड़ते नहर में गिर गए। एक युवक तो अपने आप बाहर निकल आया और फिर चला गया लेकिन दूसरा युवक उसी में फस गया और जब तक उसे बाहर निकल गया उसकी मौत हो चुकी थी।
मौके पर एसीपी सदर सुकन्या शर्मा पहुंच गई थी। समझा बूझकर लोगों का गुस्सा शांत किया।क्षेत्रीय लोग बताते हैं तमाम लोग इस नहर में गिर चुके हैं कई लोगों की जाने जा चुकी हैं बारिश के मौसम में हादसे से बढ़ जाते है नशेबाज भी गिरते रहते हैं
पूर्व में नहर में पाइप डालने का काम किया गया था लेकिन समाज सेवी संगठन ने अड़ंगा लगा दिया था जिसके चलते पाइपों को नहर से हटाना पड़ा। नहर में पाइप डालना चाहिए या फिर वेरी कटिंग लगानी चाहिए जिससे लोगों की जान को बचाया जा सके।
Compiled by up18News
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025
- कड़ाके की ठंड में इलाज की आस: एम्स के बाहर खुले आसमान तले मरीज़ और तीमारदार - December 31, 2025