Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. संस्कार भारती, पश्चिम प्रताप, आगरा बृज प्रान्त द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर हरियाली तीज महोत्सव श्री बुर्जी वाला मन्दिर, प्रताप नगर जयपुर हाउस, आगरा पर आयोजित किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, महेश गोयल (साड़ी वाले), सरजू बंसल, दिनेश अग्रवाल, डॉ. योगेश सिंघल, अंबरीश अग्रवाल, अनुराग मित्तल और गौरव मित्तल ने राधा-कृष्ण के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
इस मौके पर श्री उपाध्याय ने कहा कि तीज त्योहार उत्सवों के आयोजनों द्वारा भारतीय संस्कृति और संस्कारों का स्वाभाविक रूप से अगली पीढ़ी को ज्ञान होता है। संस्कार भारती द्वारा आयोजित उन्नीसवां हरियाली तीज महोत्सव इस दिशा में बड़ा कदम है।
इस अवसर पर आयोजित लोकगीत और मल्हार गायन प्रतियोगिता में छह- छह महिलाओं की 18 टीमों ने सहभागिता की, सभी टीमों को करतल ध्वनि से सुना गया।
इस अवसर पर स्वर संगम कला केन्द्र की निर्देशिका डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा तथा वैजन्ती देवी इण्टर कालेज के निदेशक नितेश शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक और संगीतमयी प्रस्तुतियां की गईं।
इस अवसर पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री डॉ. मनोज कुमार पचौरी, महानगर के महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, महानगर के कोषाध्यक्ष राजीव सिंघल (फर्नीचर), महोत्सव प्रभारी इंजीनियर नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष एवम् मेला संयोजक इंजीनियर सुरेश चन्द्र अग्रवाल, सह संयोजक सुभांशु गर्ग आगरा पश्चिम के कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंघल (आसाराम बलदेव दास), पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम आदि उपस्थित रहे।
संचालन महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग तथा बबीता पाठक ने किया। संस्कार भारती के ध्येयगीत का गायन डॉ. अंशु अग्रवाल, नीता गर्ग, मीना अग्रवाल और अनिता भार्गव ने किया।
Download Your Free Gift
- Agra News: जिलाधिकारी की पहल पर सदर पुलिस ने पकड़ा फर्जी बैनामे कराने वाला गिरोह, चार दबोचे, दो अन्य की तलाश - January 21, 2025
- Agra News: किरावली एसडीएम प्रकरण में नौ महिलाओं सहित 14 लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज - January 21, 2025
- Agra News: बहन को करता था सर्राफा कारोबारी परेशान इसलिए मारी गोली, दोनो आरोपी पुलिस ने पकड़े - January 21, 2025