अयोध्या नगर निगम में भ्रष्टाचार के एक और बड़े मामले का खुलासा हुआ है. नगर निगम में बिना टेंडर आउटसोर्सिंग की गुजरात से जुड़ी एक कंपनी को पिछले तीन सालों से करोड़ों का अवैध भुगतान किया जा रहा है.
कंपनी का नाम AB Enterprises है और कागजों में इसका पता मेहसाणा गुजरात है, लेकिन इसको जौनपुर और अयोध्या से जुड़े कुछ ठेकेदार चला रहे हैं. पिछले तीन सालों से बिना टेंडर के इस कम्पनी को हजारों कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग के लिए विस्तार पर विस्तार दिया जा रहा है. और इस खास कम्पनी के लिए तब से लेकर आज तक कोई टेंडर ही नहीं होने दे रहे हैं. जबकि 2020-2021 में इसका पहली और अंतिम बार टेंडर हुआ था. तब से कोई टेंडर न देकर इसको विस्तार पर विस्तार देकर पैसे डकार लिए गए.
धरातल पर स्थिति बिलकुल अलग
बता दें कि यूपी सरकार का शासनादेश की एक वर्ष से अधिक किसी भी सूरत में बिना टेंडर भुगतान हो ही नहीं सकता. लेकिन अयोध्या नगर निगम में बड़ा गोलमाल आज भी जारी है. अयोध्या नगर निगम में कागजों पर इस वक्त करीब दो हजार कर्मचारी आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कर रहे हैं. जबकि धरातल पर स्थिति बिलकुल अलग है.
- राज चौहान मर्डर केस में बड़ा एक्शन: आगरा पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आरोपियों को किया घायल, हथियार और बाइक बरामद - January 30, 2026
- जनता के हित के लिए किसी को भी रोकना पड़ा, तो पीछे नहीं हटूंगा…अपनी ही सरकार के मंत्री को घेरने पर बोले बृजभूषण राजपूत - January 30, 2026
- नल तो लगे पर जल गायब: महोबा में अपनी ही सरकार के खिलाफ क्यों सड़क पर उतरे भाजपा विधायक और 100 ग्राम प्रधान? - January 30, 2026