आगरा: पहले एसबीआई से और अब पीएनबी बैंक की करेंसी चेस्ट से नकली नोट निकले है। बैंकों के करेंसी चेस्ट से नकली नोट निकलने से हड़कंप मचा हुआ है। शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के करेंसी चेस्ट में दो हजार और पांच सौ के 13 नोट नकली निकले हैं। इस पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दावा प्रबंधक ने बैंक के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
नाई की मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि आरबीआई के दावा अनुभाग के प्रबंधक आईपीएस गहलोत ने आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ से शिकायत की थी। इसमें कहा था कि, नोट बंदी के दौरान कई बैंकों के करेंसी चेस्ट में नकली नोट जमा हुए हैं। इसमें ही फरवरी में पंजाब नेशनल बैंक से करेंसी चेस्ट आरबीआई में जमा कराया गया था। इसमें जांच करने पर दो हजार और पांच सौ के 13 नकली नोट मिले हैं। इस मामले में पहले रकाबगंज थाना में शिकायत की गई। बाद में मुकदमा नाई की मंडी थाने में अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एसबीआई में भी मिले नकली नोट:-
बता दें कि आगरा की छीपीटोला स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा के करेंसी चेस्ट की ओर से फरवरी 2024 में आरबीआई को भेजी रकम में दो-दो हजार रुपये के 11 नोट नकली निकले थे। नकली नोट की जानकारी होने से एसबीआई में खलबली मच गई। ए
सबीआई की शाखा से छानबीन और दस्तावेज जुटाने के बाद आरबीआई के अधिकारियों ने जांच की। इसके बाद आरबीआई के दावा अनुभाग के प्रबंधक आईपीएस गहलोत ने एसबीआई की शाखा से निकले दो-दो हजार रुपये के नकली नोट के मामले में 20 मई 2024 को आगरा पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी। इस पर अब रकाबगंज थाना पुलिस ने एसबीआई के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025