भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता ने दिल्ली में पांच ठेके हासिल करने के लिए अरविंदो फार्मा के प्रमोटर शरथ चंद्र रेड्डी को 25 करोड़ का भुगतान करने की धमकी दी थी। सीबीआई ने विशेष अदालत को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि के. कविता ने शरथ रेड्डी को धमकाया कि अगर इस शर्त को पूरा नहीं किया गया तो तेलंगाना और दिल्ली में उनके कारोबार को नुकसान उठाना पड़ेगा। शरथ रेड्डी कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाए गए थे, लेकिन अब वह इस मामले में सरकारी गवाह बन गए हैं। इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही है।
सीबीआई ने अभी तक उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है। सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को बताया कि यह तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के आग्रह और आश्वासन पर ही शरथ रेड्डी दिल्ली में शराब के कारोबार में शामिल हुए थे।
पांच ठेके के लिए 25 करोड़ का करना था भुगतान
के. कविता ने कथित तौर पर रेड्डी को आश्वासन दिया था कि दिल्ली सरकार में उसके संपर्क हैं और वह दिल्ली आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब के कारोबार में उनकी मदद करेगी।
सीबीआई ने कहा, “कविता ने शरथ चंद्र रेड्डी को आगे बताया कि शराब का कारोबार हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी को थोक व्यापार के लिए 25 करोड़ रुपये और प्रत्येक ठेके के लिए 5 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान करना होगा। इसके लिए उसके सहयोगी अरुण आर पिल्लई और अभिषेक बोइनपल्ली दिल्ली में विजय नायर के साथ बातचीत करेंगे। विजय नायर सीएम केजरीवाल के सहयोगी होंगे।”
विजय नायर से कविता के सहयोगियों की हुई मुलाकात
कोर्ट ने के. कविता को 15 अप्रैल तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। जांच एजेंसी के अनुसार, मार्च और मई 2021 में, जब आबकारी नीति तैयार की जा रही थी, तो विशेष प्रावधान डालने के लिए नायर के जरिए नीति को अपने पक्ष में करने के लिए पिल्लई, बोइनपल्ली और बुचीबाबू गोरंटला दिल्ली के होटल ओबेरॉय में रुके थे। कविता से समर्थन मिलने के बाद अरबिंदो रियलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने मार्च 2021 में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत उनके एनजीओ तेलंगाना जागृति को 80 लाख रुपये का भुगतान किया।
जमीन के बदले 14 करोड़ का किया गया भुगतान
जांच में आगे पता चला है कि जून-जुलाई 2021 में के. कविता ने शरथ चंद्र रेड्डी को तेलंगाना के महबूब नगर में स्थित एक कृषि भूमि की बिक्री के समझौते में शामिल होने के लिए मजबूर किया था। हालांकि वह उस कृषि भूमि को खरीदने के इच्छुक नहीं थे। उन्हें उस भूमि के मूल्य के बारे में भी जानकारी नहीं थी।
कविता ने जोर दिया कि रेड्डी जमीन के बदले में 14 करोड़ रुपये का भुगतान करें। उन्हें जुलाई 2021 में अरबिंदो समूह की कंपनियों में से एक माहिरा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से बिक्री समझौते में शामिल किया गया। इसमें कहा गया है कि कविता को बैंक लेनदेन के माध्यम से कुल 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। 7 करोड़ रुपये जुलाई 2021 में और बाकी 7 करोड़ रुपये नवंबर 2021 में दिए गए।
-एजेंसी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025

 
                             
	
 
						