आगरा के ताजनगरी स्थित होटल की पार्किंग में खड़ी। टूरिस्ट बस और टेंपो ट्रैवलर अचानक इसे आग लग गयी। इस घटना से होटल कर्मचारी दहशत में आ गए। इस घटना की सूचना तुरंत क्षेत्रीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुँच गयी। दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल इस आग पर काबू पाया लेकिन जबतक दो टूरिस्ट बस व एक ऑटो जलकर खाक हो गए।
पूरी घटना ताजगंज थाना क्षेत्र के ताजनगरी फेस 2 का है।मंगलवार की देर रात एक होटल की पार्किंग में टूरिस्ट बस खड़ी हुई थी। अचानक से रात को टूरिस्ट बस में आग लगी। आग लगने की सूचना पर होटल कर्मचारी बाहर आये लेकिन जबतक आग की लपटें तेज होती गईं और पास में खड़े टैंपो ट्रैवलर को भी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में आग ने कई वाहनों को चपेट में ले लिया।
आग की लपटें बेकाबू होने से आग पर काबू पाने में परेशानी होने लगी। कुछ ही देर में पुलिस और दमकल कर्मी पहुंच गए और आग पर काबू पाया। बस और टेंपो ट्रैलवर पूरी तरह से जल गए। आग की कारणों का पता नही लगा लेकिन प्रथमदृष्टया मामला शार्ट सर्किट का बताया जा रहा है।
होटल कर्मचारी ने बताया कि बताया कि आग लगने की सूचना पर वो बाहर निकल कर आये और पुलिस व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। आग कैसे लगी क्या कारण थे यह तो नही पता लेकिन दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाकर अत्यधिक नुकसान होने से लिया। अगर बस में पर्यटक होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025