बॉलीवुड एक्ट्रेस एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। इस बार वह एक ब्रांड से जुड़ने के कारण चर्चा में आई हैं। मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान वह हाथ में एक ऐसा पर्स लेकर पहुंची, जिसका बाद तो लोगों ने उनको भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान और भी सेलेब्स पहुंचे थे। लेकिन सबका ध्यान आलिया की ही तरफ गया और उनको कुछ ने पाखंडी भी कह दिया।
दरअसल, आलिया भट्ट की प्रोड्यूस्ड वेब सीरीज ‘पोचर’ हाल ही में रिलीज हुई थी, जो कि हाथियों पर आधारित है। जिसमें हाथी के दांत के व्यापार के लिए उनकी अवैध हत्या होती है, उसे दिखाया गया है। अब इवेंट में वब जो बैग लेकर पहुंची, वह चमड़े से बना हुआ है और उसकी कीमत 2800 डॉलर है। जब लोगों को ये जानकारी हुई तो उन्होंने एक्ट्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
आलिया भट्ट को पाखंडी कहा गया
इटैलियन लग्जरी ब्रांड की तरफ से हुए इस कार्यक्रम में आलिया भट्ट बॉस लेडी बनकर पहुंची थीं। जहां कुछ ने उनकी तारीफ की। वहीं, कुछ ने उनकी क्लास लगा दी। उनको ढोंगी और पाखंडी कहना शुरू कर दिया। क्योंकि एक्ट्रेस ने ऐसा वेब सीरीज के रिलीज के कुछ दिन बाद ही किया है। जहां उन्होंने जानवरों की हत्या को उजागर करने के लिए तारीफ बटोरी थी। वहीं, अब उन्होंनें जानवरों से बने सामान को इस्तेमाल करने के लिए मुसीबत मोल ले ली।
आलिया भट्ट की आलोचना
जहां कुछ यूजर्स ने आलिया पर हमला करते हुए ये कहा कि क्या आलिया भट्ट को इस बैग का सपोर्ट करते हुए, जानवरों संग क्रूरता वाली सीरीज पोचर को बनाना चाहिए था, जहां इसके खिलाफ सवाल उठाए जा रहे हैं? तो फैन्स ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया और कहा कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मिक्स नहीं करना चाहिए।
-एजेंसी
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025