करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘क्रू’ की लेटेस्ट झलक सामने आ गई है, जिसमें तीनों एक्ट्रेसेस एयर होस्टेस की भूमिका में दिख रही हैं। इससे पहले इस फिल्म का टीजर सामने आया था जिसमें ऑडियो के साथ जो वीडियो शेयर किया गया था उसमें किसी का चेहरा नहीं दिखाया गया था। आखिरकार इस फिल्म से तीनों एक्ट्रेसेस का लुक सामने आ गया है। हालांकि, इन तीनों के किरदार के साथ जो कुछ लिखा गया है उससे साफ है कि एयर होस्टेट के लिबास में दिख रहीं इन एक्ट्रेसेस के किरदार के साथ कुछ बड़ा सस्पेंस है।
रिया कपूर और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘क्रू’ का ताजा पोस्टर शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा है- चेक-इन करने के लिए रेडी रहिए, क्रू के साथ उड़ान भरने का वक्त आ गया है। करीना ने तीनों एक्ट्रेसेस के पोस्टर्स शेयर किए हैं। करीना की तस्वीर के साथ लिखा है- स्टील इट, तब्बू के पोस्टर के साथ लिखा गया है- रिस्क इट और कृति के पोस्ट में है- फेक इट। अब इसकी कहानी क्या है इसका खुलासा टीजर और ट्रेलर के साथ ही लगेगा।
तीनों एक्ट्रेसेस के कंधे पर बॉक्स ऑफिस की जिम्मेदारी
वैसे इस फिल्म की पूर जिम्मेदारी इस बार एक्ट्रेसेस के कंधे पर नजर आ रही है। हालांकि, इन तीनों के अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी हैं। फिल्म के इस पोस्टर्स पर पब्लिक और फिल्मी सितारों के रिएक्शंस आ रहे हैं। लोग पोस्टर्स से काफी इम्प्रेस दिख रहे हैं और फिल्म को लेकर अपनी बेचैनी भी दिखा रहे हैं।
29 मार्च को फिल्म हो रही है रिलीज
बता दें कि राजेश कृष्णन निर्देशित ये फिल्म अगले महीने ही 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बताया गया है कि फिल्म में कपिल शर्मा का स्पेशल अपीयरेंस भी नजर आनेवाला है। कुल मिलाकर ये फिल्म एंटरटेनमेंट का तड़का बनती दिख रही है।
-एजेंसी
- वेदांत पैरा जूडो एथलीट ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चमक बिखेरी - March 10, 2025
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025