जब भी कोई फिल्म निर्माण के प्रथम चरण में होती है तो कलाकारों को काफी मेहनत करनी पड़ती है। उन्हें अपने किरदार के लिए तैयारी करनी पड़ती है। किरदार के हाव -भाव के साथ खुद को डालना पड़ता है। रणबीर कपूर अभिनीत नितेश तिवारी की रामायण का प्री-प्रोडक्शन कथित तौर पर पूरे जोरों पर है।
सूत्रों के अनुसार रणबीर को फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए व्यापक गायन प्रशिक्षण से गुजरना होगा क्योंकि नितेश चाहते हैं कि रणबीर का साउंड ‘अलग’ हो। फिल्म में साई पल्लवी और यश भी क्रमशः सीता और रावण की भूमिका में हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, दंगल निर्देशक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और पर्याप्त होमवर्क कर रहे हैं। इसमें दावा किया गया कि उन्होंने उच्चारण और संवाद विभाग के लिए एक अलग टीम बनाई है, जो अभिनेताओं के साथ मिलकर काम करेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर को पहले से ही एक डिक्शन एक्सपर्ट के पास रखा गया है जो यह सुनिश्चित करेगा कि उनकी डायलॉग डिलीवरी निर्देशक के दृष्टिकोण के अनुरूप हो। उनका दावा है कि वेशभूषा पर भी विशेष जोर दिया गया है।
-up18 News/अनिल बेदाग
- UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: देर रात 6 पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप मिश्रा बने मथुरा मंदिर परिसर के प्रभारी - January 30, 2026
- अयोध्या के परमहंस आचार्य का नया दावा: बोले— पीएम मोदी पर ट्रंप ने कराया था वशीकरण, वैदिक पाठ से प्रभाव खत्म होने का दावा - January 30, 2026
- संविधान, संस्कार और स्वाभिमान का संगम: आर.डी. पब्लिक स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव - January 30, 2026