अपनी कॉमेडी के तड़के से सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा इस वक्त ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की शरण में हैं। दरअसल, उन्होंने नामी कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। कपिल का आरोप है कि उन्होंने दिलीप छाबड़िया को अपने लिए कस्टमाइज्ड वैनिटी वैन का ऑर्डर दिया था लेकिन दिलीप छाबड़िया ने उन्हें वैनिटी वैन डिलीवर नहीं की।
यही नहीं, कपिल शर्मा ने यह भी दावा किया है कि दिलीप छाबड़िया ने उनसे पैसे ऐंठने की भी कोशिश की। पूरा माजरा क्या है, आइए बताते हैं।
कौन हैं दिलीप छाबड़िया?
दिलीप छाबड़िया मॉडिफाइड वीकल्स यानी कस्टमाइज्ड वीकल्स के लिए जाने जाते हैं। उनकी कंपनी है ‘डीसी’ है, जिसके ट्रेडमार्क डिजाइन की खूब डिमांड है। कई सिलेब्रिटीज दिलीप छाबड़िया के क्लाइंट भी हैं। दिलीप छाबड़िया ने ही देश की पहली स्पोर्ट्स कार लॉन्च की थी लेकिन अब वह मुश्किल में फंसे हुए हैं। कई सिलेब्रिटीज ने दिलीप छाबड़िया पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, और उनमें से एक कपिल शर्मा भी हैं।
-एजेंसी
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026